हम सब कभी न कभी नींद में कोई न कोई सपना अवश्य देखते हैं। मनोवैज्ञानिकों के अनुसार जहां सपने हमारे अवचेतन मन की इच्छाएं होती हैं जो पूरे नहीं होने की स्थिति में हमारी नींद में आकर हमें उनके पूरा होने का अनुभव कराते हैं। वहीं ज्योतिष के अनुसार हर सपना, विशेष तौर पर सुबह के समय देखा गया सपना हमारे भविष्य का संकेत देता है। यदि हम सपनों का अर्थ जान लें तो हमारे साथ निकट भविष्य में क्या होने वाला है, यह जानना बहुत ही आसान हो जाएगा। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सपनों के अर्थ-

अलमारी खुली देखना – धन हानि हो

अपने आप को अकेला देखना – लम्बी यात्रा

अपने दांत गिरते देखना – बंधू बांधव को कष्ट हो

अंगीठी जलती देखना – अशुभ

आलिंगन देखना पुरुष का औरत से – काम सुख की प्राप्ति

आलिंगन देखना औरत का पुरुष से – पति से बेवफाई की सूचना

आलिंगन देखना पुरुष का पुरुष से- शत्रुता बढ़ना

आलिंगन देखना औरत का औरत से – धन प्राप्ति का संकेत

इष्ट देव की मूर्ति चोरी होना – मृत्युतुल्य कष्ट आये

इमली खाते देखना – औरत के लिए शुभ ,पुरुष के लिए अशुभ

इन्द्रधनुष देखना – संकट बढे , धन हानि हो

स्वयं को उड़ते देखना – गंभीर दुर्घटना की पूर्व सूचना

उजाड़ देखना – दूर स्थान की यात्रा हो

कब्र खोदना – धन पाए , मकान बनाये

कमल का फूल – ज्ञान की प्राप्ति

कब्रिस्तान देखना – निराशा हो

चांदी के बर्तन में दूध पीना – संम्पत्ति में वृद्धि हो

चोटी पर स्वयं को देखना – हानि हो

छोटे बच्चे देखना – इच्छा पूरण हो

जटाधारी साधु देखना – शुभ लक्षण

झाडू लगाना – घर में चोरी हो

तालाब में तैरना – स्वस्थ्य लाभ

तिलक करना – व्यापार बढे

दर्पण देखना – मानसिक अशांति

देवी देवता देखना – अच्छा समय आने वाला है

धार्मिक स्थल देखना – शुभ कार्य में धन लगे

नंगा होना – विलासिता बढे

नदी, वृक्ष, या पर्वत देखना – दुख दूर हो , धन मिले

नाव में बैठना – अनेक संकट आये

पहाड़ पर चढ़ना – मान सम्मान तथा धन बढे

पहाड़ से उतरना -व्यापार में मंदा हो

पानी देखना – सुख समृधि बढे

पानी पीते देखना – धन वृद्धि हो

सोलह श्रृंगार देखना -स्वस्थ्य खराब होने का संकेत

सुलगती आग देखना – शोक समाचार मिले

सुन्दर स्त्री देखना – मान सम्मान में हानि हो

Leave a Reply