राजस्थान के पाली जिले के चांचोड़ी हाल मोरड़ी (रानी) गांव में 33 साल के युवक ने 13 अगस्त को कीटनाशक (ऑर्गेनोफॉस्फोरस) पी लिया था। उसे गंभीर हालत में हॉस्पिटल लाया गया। उसके शरीर में 600ml कीटनाशक था। बचने की उम्मीद कम थी। डॉक्टरों ने 26 दिन में 5 हजार से ज्यादा इंजेक्शन लगाए। आखिरकार युवक की जान बच गई। गुरुवार को युवक को डिस्चार्ज कर दिया गया। पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के डॉ. प्रवीण गर्ग ने बताया कि जांच में पता चला कि किसान की बॉडी में करीब 600 ML ऑर्गेनोफॉस्फोरस है। ऑर्गेनोफॉस्फोरस नाम का यह कीटनाशक इतना जहरीला होता है कि फसल पर 3 महीने तक कीड़े नहीं लगने देता। कीटनाशक की मात्रा इतनी ज्यादा थी कि युवक का बचना मुश्किल था।

Leave a Reply