पॉप्युलर प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रैंड केटीएम ने भारत में नई एडवेंचर बाइक KTM 250 Adventure लॉन्च की है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 2,48,256 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। कंपनी ने बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है। ग्राहक इसे देशभर में स्थित किसी भी केटीएम शोरूम से बुक कर सकते हैं। कंपनी भारत के एडवेंचर मोटरसाइकिल सेगमेंट में पहले से KTM 390 Adventure मॉडल की बिक्री करती आ रही है।

कीमत की तुलना करें तो नई बाइक केटीएम 390 एडवेंचर के मुकाबले 50 हजार रुपये सस्ती रखी है। कंपनी ने ग्राहकों के लिए आकर्षक ईएमआई का ऑप्शन भी रखा है, जो 5500 रुपये से शुरू होती है। केटीएम की इस बाइक का सीधा मुकाबला BMW G 310 GS से रहने वाला है। बीएमडब्ल्यू की बाइक को हाल ही में बीएस6 अपडेट मिला है, जिसकी कीमत 2.85 लाख रुपये रखी गई थी।

248सीसी का इंजन
केटीएम 250 एडवेंचर में 248 सीसी का DOHC सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है, जो 30hp की पावर और 24Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। बाइक में 320 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और 230mm का रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसका फ्यूल टैंक 14.5-लीटर का है। इसकी सीट हाइट 855mm, वीलबेस 1430mm, ग्राउंड क्लियरेंस 200mm और वजन 177 किग्रा है।

250 एडवेंचर में केटीएम 390 एडवेंचर की तरह ही ऑफ-रोड ABS, नया LCD इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। बाइक में हैलोजन हेडलाइट के साथ LED DRL मिलते हैं। बाइक दो कलर ऑप्शन में आती है। इसके मुकाबले पर रॉयल एनफील्ड हिमालयन भी देखी जा सकती है जो 1.91 लाख रुपये कीमत वाली ए़डवेंचर बाइक है।

Leave a Reply