जयपुर, 20 अगस्त । करधनी थाना इलाके में एक पूर्व सैनिक से रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े छह लाख रुपये ठगे का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी एएसआई अमर सिंह ने बताया कि उपकार नगर, बैनाड़ रोड निवासी ओमप्रकाश गोस्वामी ने मामला दर्ज करवाया है कि पीड़ित भारतीय सेना से सेवानिवृत है। प्रहलाद और सुखप्रीत नाम की महिला से जान पहचान थी, जिन्होंने खुद की रेलवे विभाग में अधिकारीयों से अच्छी सांठ-गांठ होना बताया और कहा कि साढ़े छह लाख रुपये में आपको फ़ूड इन्स्पेक्टर की नौकरी लगवा देंगे। पीड़ित उनकी बातों में आ गया और पिछले कुछ माह में अलग-अलग किश्तों में प्रहलाद और सुखप्रीत को साढ़े छह लाख रुपये दे दिए। इसके बाद जब काफी दिन तक भी नौकरी नहीं मिली तो पीड़ित ने अपने रुपयों का तकादा किया तो प्रहलाद और सुखप्रीत आनाकानी करने लगे, जिसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।