देश न्यूज
जैसलमेर, 20 फरवरी । जिले के नाचना क्षेत्र में जिये वाली गांव में शनिवार सुबह पानी की डिग्गी (जमीन में बनी बड़ी टंकी) में डूबने से दो महिलाओं सहित तीन की मौत हो गई। मृतक पति-पत्नी व भाभी थे। एक को पानी में डूबते देख बचाने के प्रयास में अन्य दो ने बारी-बारी से पानी में छलांग लगा दी। तीनों एक-दूसरे को नहीं बचा पाए। नाचना थानाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि जिये वाली गांव में बनी पानी की डिग्गी में शनिवार सुबह 30 साल की महिला गंवरी पत्नी रिडमलराम भील का पांव फिसल गया और वह अंदर जा गिरी। उसके चिल्लाने पर पास ही काम कर रहा उसका देवर 23 वर्षीय रमेश भील भाग कर आया और अपनी भाभी को बचाने की कोशिश में डिग्गी में कूद गया। पति और उसकी भाभी को डूबता देख रमेश की पत्नी रानी भी डिग्गी में कूद गई। तीनों को तैरना नहीं आता था। एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में कोई भी बाहर नहीं निकल पाया। तीनों की वहीं पर डूबने से मौत हो गई। बाद में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को बाहर निकलवा मोर्चरी में रखवाए हैं। पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

Leave a Reply