कोटा 1 अक्टूबर । कोटा, बूंदी, झालावाड़ एवं बारां जिले ( कोटा संभाग) में कोरोना संक्रमण का प्रकोप जारी है परंतु यहां पर लगातार कई दिनों से कोरोना संक्रमित की संख्या में गिरावट आने से जनमानस को राहत मिली है , गुरुवार को यहां पर कुल 83 कोरोना संक्रमित मिले ।

राजस्थान health bulletin के अनुसार गुरुवार को सर्वाधिक जयपुर में 432, जोधपुर में 313 कोरोना पॉजिटिव मिले । इसके अलावा कोटा में 53, झालावाड़ में 14, बारां में 14 एवं बूंदी में 2 कोरोना पॉजिटिव मिले । कोटा में एक कोरोना के मरीज की मौत भी हुई ।

राजस्थान में कोरोना का कहर जारी, गुरुवार को सामने आए 2193 मामले

राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 2193 मामले सामने आए। इनमें जयपुर में 432, जोधपुर में 313, भीलवाड़ा में 193, बीकानेर में 156, अजमेर में 89, अलवर में 88, उदयपुर में 85, जालौर में 84, पाली में 78, नागौर में 67, कोटा में 53, गंगानगर में 50, झुंझुनू में 48, सीकर में 45, डूंगरपुर में 43, सिरोही में 41, हनुमानगढ़ में 40, चित्तौड़गढ़ में 38, भरतपुर में 30, राजसमंद में 29, चूरू में 24, टोंक में 23, धौलपुर में 21, करौली और दौसा में 20-20, बाड़मेर में 19, झालावाड़ और बारां में 14-14, जैसलमेर में 13, बांसवाड़ा में 11, सवाई माधोपुर में 7, प्रतापगढ़ में 3, बूंदी में 2 संक्रमित मिले। जिसके बाद राजस्थान में कुल पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा 137337 पहुंच गया। वहीं, 14 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। इनमें अजमेर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, चूरू, ठूंगरपुर, गंगानगर, जयपुर, जोधपुर, पाली, प्रतापगढ़, सिरोही में 1-1 की मौत हो गई। जिसके बाद राज्य में कुल मौतों का आंकड़ा 1500 पर पहुंच गया।

राज्य में ऐसे बढ़ा मौत का आंकड़ा
राजस्थान में संक्रमण से पहली मौत 26 मार्च को भीलवाड़ा में हुई थी। यहां एक ही दिन में दो संक्रमितों की जान गई थी। इसके बाद से अब तक यानी 43 दिन में मौत का आंकड़ा 8 अप्रैल को 100 तक पहुंच गया। जो 95 दिन में 11 जुलाई को 500 के पार पहुंचा था। इसके बाद मौत का आंकड़ा 47 दिन में 27 अगस्त को 1000 के आकड़े को पार कर गया। जो अब 35 दिन म में 1500 पर पहुंचा।

राज्य में जयपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां अब तक 21920 मरीज मिल चुके हैं। इसके बाद जोधपुर में 20490, अलवर में 10897 केस सामने आए हैं। इसी तरह, अजमेर में 7016, बांसवाड़ा में 1223, बारां में 1305, बाड़मेर में 2785, भरतपुर में 4371, भीलवाड़ा में 4302, बीकानेर में 6712, बूंदी में 1239, चित्तौड़गढ़ में 1712, चूरू में 1842, दौसा में 1105, धौलपुर में 2941, डूंगरपुर में 1871, गंगानगर में 1526, हनुमानगढ़ में 945, जैसलमेर में 852, जालौर में 2493, झालावाड़ में 2413, झुंझुनूं में 1762, करौली में 940, कोटा में 9107, नागौर में 3762, पाली में 5907, प्रतापगढ़ में 799, राजसमंद में 1904, सवाई माधोपुर में 921, सीकर में 4173, सिरोही में 2028, टोंक में 1314, उदयपुर में 4571 केस सामने आ चुके हैं।

प्रदेश में अब तक 1500 मरीजों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 1500 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 311 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा जोधपुर में 143, कोटा में 100, बीकानेर में 111, भरतपुर में 78, अजमेर में 98, पाली में 61, नागौर में 45, उदयपुर में 50, धौलपुर में 23 और सिरोही में 16 मरीजों की जान गई है।
वहीं, अलवर में 42, सीकर में 33, बाड़मेर में 25, राजसमंद में 24, सवाई माधोपुर में 16, भीलवाड़ा में 18, बारां में 22, डूंगरपुर में 14, गंगानगर में 13, जालौर में 20, करौली में 8, टोंक में 19, चित्तौड़गढ़ में 17, चूरू में 11, बांसवाड़ा में 20, दौसा में 8, झुंझुनूं में 10 और प्रतापगढ़ में 10, सिरोही में 13, झालावाड़ में 10, जैसलमेर में 8, बूंदी में 6, हनुमानगढ़ में 4 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 39 मरीजों की भी मौत हुई है।
राज्य में अब तक 31.43 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें कुल 137337 पॉजिटव मिले हैं। इनमें 115178 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें से 114135 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 20807 एक्टिव केस बचे। इसके अलावा अब तक 10198 प्रवासी राजस्थानी भी संक्रमित मिले हैं।

Leave a Reply