उदयपुर, 17 नवम्बर । उदयपुर में एक ठेले वाले के पास 6 लाख रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद नकली नोटों को लेकर चिंता बढ़ गई है कि जब 6 लाख के नकली नोट पकड़ में आए हैं तो पता नहीं कितने बाजार में चल भी गए होंगे। नकली नोट पकडऩे की यह कार्रवाई उदयपुर जिला पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने की। अम्बामाता थाना पुलिस के साथ मिलकर स्पेशल टास्क फोर्स ने सज्जनगढ़ रोड पर एक ठेला चलाने वाले पर छापा मारा। उसके पास से करीब 6 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए गए। इतनी बड़ी मात्रा में नकली नोट एक ठेला चलाने वाले के पास मिलना भी हैरानी भरा है। पुलिस ने ठेला संचालक व एक अन्य को इस मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ठेला संचालक सद्दाम निवासी कोटड़ा हाल मस्तान बाबा के पास सज्जनगर (मल्लातलाई) और अमीन उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है। सद्दाम सज्जनगढ़ रोड पर नाश्ते का ठेला लगाता है। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में सद्दाम के नाश्ते के ठेले पर एक थैले में 500-500 के नकली नोट मिले जो करीब 6 लाख रुपये के हैं। सामने आया है कि दोनों आरोपित तस्करों से मिले नकली नोटों को बाजार में चलाने का काम करते हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। यह भी पूछा जा रहा है कि अब तक बाजार में कितने नकली नोट चलाए जा चुके हैं।