1 सितंबर को टैगोर हॉल में शाम को होगी बैठक
कोटा । कोविड-19 के बढ़ते केस के बाद जिला प्रशासन में लॉकडाउन 7 दिन का कोटा शहर की सीमा में लगाया है। इसके विरोध में कोटा व्यापार महासंघ लामबंद हैं। इसी को लेकर रविवार रात को जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ के निवास पर एक बैठक व्यापार महासंघ से साथ आयोजित हुई। इसमें व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन व महासचिव अशोक माहेश्वरी, हाड़ौती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर प्रवीण जैन और पुलिस उपाधीक्षक द्वितीय भगवंत सिंह हिंगड़ मौजूद थे। बैठक में व्यापारियों का पक्ष रखा गया कि पहले हुए 2 महीने के लॉकडाउन के चलते उनका धंधा ठप ही है, जिस में थोड़ा सुधार हुआ था, लेकिन अब यह पूरी तरह से बंद हो जाएगा। काफी लंबी चर्चा के बाद बैठक में तय किया गया है कि मंगलवार 1 सितंबर तक लॉकडाउन पूरी तरह से लगाया जाएगा। उसके बाद 1 सितंबर को टैगोर हॉल में शाम को 5:00 बजे मीटिंग होगी। जिसमें लॉकडाउन का रिव्यू किया जाएगा। इस पर व्यापार महासंघ ने भी अपनी सहमति दे दी है।

Leave a Reply