कोटा 18 अगस्त । कोटा जिले में कोरोना की गति रुकने का नाम नहीं ले रही है । कोरोना के कहर से हड़कंप मचा हुआ है । चिकित्सा विभाग की मंगलवार शाम की रिपोर्ट के अनुसार कोटा जिले में कोरोना संक्रमित के 38 और नए मामले विभिन्न क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4012 पहुंच गया है । विदित है कि आज सुबह कोटा जिले में 55+27 कोरोना के मरीज मिले थे इनको मिलाकर आज अब तक 120 का आंकड़ा पहुंच गया है ।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि कोटा शहर के तलवंडी से 6, महावीर नगर थर्ड से 3, खेड़ली फाटक से 2, दादाबाड़ी से 5, विवेकानंद नगर से 2, जवाहर नगर से 2, आरके पुरम से 2, महावीर नगर नारकोटिक्स कॉलोनी, महावीर नगर द्वितीय, केशवपुरा सेक्टर 7, न्यू जवाहर नगर, दीनदयाल नगर, चित्रगुप्त कॉलोनी, रामपुरा, सिंधी गुरुद्वारा लाडपुरा, केशवपुरा सेक्टर 4, वसंत विहार, शिवपुरा, मोती नगर बोरखेड़ा, केशवपुरा रंगबाड़ी, इंदिरा गांधी नगर डीसीएम एवं अटवाल नगर से 1-1 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है । इसके अलावा श्रीनाथपुरम बूंदी से एक के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।

सूची इस प्रकार है

38 more positive cases reported from medical college lab.

47m Shreenath puram, bundi

64m mahaveer nagar 3

29m MN1 narkotics colony

32m MN 3

44m sec7 khesavpura

39m new jawahar nagar

37m pandit Deendayal nagar Anantpura

59f MN3

25m chitragupt colony

40m rk puram

50m rampura

30m sindhi gurudwara Ladpura

20f, 22f kherliphatak

50f, 47m ,51m, 45f, 22m, 69m Talwandi

50f MN 2

35m sec4 keshavpura

44m, 15m vivekanand nagar

34m Dadabari hanuman nagar

47m shastri nagar Dadabadi

32f Dadabadi

42m basant vihar

50m ,54f Dadabadi

19m shivpura

40m, 15f jawahar nagar

29m Moti Nagar Borkheda

56m khesavpura rangbadi

21m Indra Gandhi Nagar DCM

45m rk puram

34m atwal nagar

Leave a Reply