ब्यावर 18 अगस्त । अजमेर जिले के ब्यावर शहर में कोराना बेक़ाबू होये जा रहा है।नगर में कोराना पोजेटिव मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। मंगलवार दोपहर ब्यावर में एक बार फिर कोराना विस्फोट हो गया । एक साथ 15 पोजेटिव मामलो ने नगरवासियों को बुरी तरह से चोंका दिया।
शहर में कोराना संक्रमण के मामलो ने प्रशासन के साथ साथ शहरवासियों की नींद को उड़ा दिया है।कोराना वायरस ने शहर के अनेक इलाको में अपने पाँव तेजी से पसार कर लोगों को भारी दशहत में डाल दिया है।
एकेएच के सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार दोपहर आये 15 कोराना पोजेटिव केस में 13 मामले शहरी क्षेत्र से व दो मामले ग्रामीण क्षेत्र से आये है । जिनमे 9 पुरुष व 6 महिलाएं है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर पाये गए इन 15 मामलो मे नगर परिषद की महिला पार्षद व उनके पति भी कोराना संक्रमित पाये गए है।
एकेएच के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ प्रदीप जैन के अनुसार शहर से मिले इन 13 पोजेटिव मामले अलग अलग क्षेत्रों से पाये गए है । सबसे ज्यादा 3 मामले सांखला कॉलोनी से,दो दो मामले जमालपुरा गली नम्बर 2 से व गंगा कॉलोनी से है । तो एक-एक मामला कृष्णा कॉलोनी श्री हॉस्पिटल के पास, तेलियान मोहल्ला, लेखा नगर,अनमोल नगर गणेशपुरा,जय अम्बे नगर,बोहरा कॉलोनी, से मिले है।
वंही एक मामला रामगढ़ सेंदड़ा व एक मामला रेंडम सेम्पल के तहत थांवला नागौर से है।
नगर परिषद के चेयरमैन नरेश कनोजिया ने शहर के वाशिन्दों से अपनी जागरूकता को बढ़ाते हुए पूर्णरुपेण सजग व सतर्क रहने का विनम्र अनुरोध किया है ।