कोटा 18 अगस्त । कोटा जिले में कोरोना की गति रुकने का नाम नहीं ले रही है । कोरोना के कहर से हड़कंप मचा हुआ है । शहरवासियों में अब कोरोना का डर व्याप्त हो रहा है ।

चिकित्सा विभाग की मंगलवार शाम की दूसरी रिपोर्ट एवं आज की चौथी रिपोर्ट के अनुसार कोटा जिले में कोरोना संक्रमित के 25 और नए मामले विभिन्न क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4037 पहुंच गया है । विदित है कि आज सुबह कोटा जिले में 55+27+38=120 कोरोना के मरीज मिले थे । शाम को मिले 25 पॉज़िटिव को मिलाकर आज अब तक 145 का आंकड़ा पहुंच गया है ।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि कोटा शहर के शॉपिंग सेंटर से 32 वर्षीय पुरुष, बालाजी टाउन बालिता रोड कुन्हाड़ी से 40 वर्षीय महिला, बालिता रोड बापू बस्ती कुन्हाड़ी से 21 वर्षीय युवती, छावनी से 30 वर्षीय पुरुष, रामचंद्रपुरा छावनी से 29 वर्षीय युवती व 30, 40 वर्षीय पुरुष, कोटडी चौकी के पास छावनी से 38 वर्षीय पुरुष, साजीदेहडा से 33 वर्षीय पुरुष, विज्ञान नगर से 34 वर्षीय पुरुष व 58 वर्षीय महिला, प्रेम नगर सेकंड से 12 वर्षीय किशोर एवं 20 वर्षीय युवक, श्रीनाथपुरम से 28 वर्षीय युवती, इंदिरा गांधी नगर डीसीएम से 32 व 47 वर्षीय पुरुष, तलवंडी से 63 वर्षीय पुरुष, गणेश नगर से 17 वर्षीय किशोर, विज्ञान नगर विस्तार योजना से 36 वर्षीय पुरुष, स्पेशल विज्ञान नगर से 60 वर्षीय पुरुष, दादाबाड़ी से 17 वर्षीय किशोर व 22 वर्षीय युवक, महावीर नगर विस्तार योजना से 53 वर्षीय महिला, देवाशीष सिटी बोरखेड़ा से 54 वर्षीय पुरुष, प्रताप नगर दादाबाड़ी से 27 वर्षीय युवक के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।

सूची इस प्रकार है

25 more positive cases reported from medical college lab.

22m Dadabari

27m pratap nagar Dadabadi

54m Devashish city Borkheda

53f mahaveer nagar ext

17m Dadabadi

60m special vigyan Nagar

36m vigyan nagar vistar yojna

17m ganesh nagar

58f vigyan nagar

63m Talwandi

47m , 32m Indra Gandhi Nagar DCM

28f shreenathpuram

12m ,20m prem nagar2

34m vigyan nagar

33m Sajidehra

40m ramchandra pura chhawani

38m kotri chowki k pas chawani

30m, 29f ramchandra pura chawani

34m chawani

21f balita road bhapu basti khunadi

40f Balaji town balita road Kunhadi

32m shopping centre

Leave a Reply