• 20 जुलाई सुबह 8:30 घोड़े वाले चौराहे से संभागीय आयुक्त कार्यालय तक होगा प्रदर्शन
  • समाज बंधुओं ने बांटे रैली के पम्पलेट

कोटा 19 जुलाई । कर्नाटक में दिगम्बर जैन आचार्य 108 श्री कामकुमार नन्दी जी की निर्मम हत्या से अहिंसा प्रेमी जैन समाज में भीषण रोष व्याप्त है ।

इस कड़ी में सकल जैन समाज कोटा द्वारा कर्नाटक सरकार से हत्यारों को अविलंब फाँसी की सजा एवं सीबीआई जाँच सहित सभी संत एवं साधुओं की सुरक्षा सहित अन्य माँगो को लेकर गुरुवार 20 जुलाई को सुबह 8:30 बजे घोड़े वाले चौराहे से संभागीय आयुक्त कार्यालय तक काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकालते हुए संभागी\nय आयुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जायेगा ।

इस कड़ी में आज बुधवार को समाज बंधुओं द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों पर रैली की सूचना के परिपत्र वितरण करते हुए आंदोलन में सहयोग का आग्रह किया गया।

सकल दिगम्बर जैन समाज के महामंत्री विनोद जैन टोरडी ने बताया कि इस कड़ी में जैन समाज के सभी प्रतिष्ठान 12 बजे तक बंद रहेंगे ।

कार्यक्रम स्थल घोड़े वाले बाबा चौराहा पर समाज के महामंत्री विनोद जैन, मुख्य संयोजक राकेश जैन मड़िया, मनोज जैसवाल, राकेश जैन चपलमन, कपिल आगम, रजत जैन, सन्मति पाटनी, विश्व हिन्दू परिषद के राजू आदि ने एकत्रित होकर व्यवस्थाओ का जायजा लेते हुए पम्पलेट बाँटे गये ।

Leave a Reply