*डाक्टर्स व सीए को उडाया सम्मान का दुपट्टा
*मेडिकल कैम्प का आयोजन 100 रोगी लाभान्वित *डाक्टर्स व सीए को किया सम्मानित

कोटा 1 जुलाई । रोटरी क्लब पद्मिनी ने अपने नवीन सत्र का प्रारंभ चिकित्सा शिविर के माध्यम से किया। इस अवसर क्लब ने 9 डॉक्टरों एवं 6 सीए सदस्यो को सम्मान किया। अध्यक्ष सुषमा कंसल ने बताया कि आरोग्य नगर में जांच व परामर्श शिविर का आयोजन प्रात 9 बजे किया गया जिसमें 100 से अधिक रोगियों ने बीपी. मॉनिटरिंग, ई.सी.जी., शुगर, थायराइड लिपिड प्रोफाइल व एचबीए 1 सी सहित कई जांच करवाई गई और स्वास्थ्य लाभ लिया। जांच शिविर में आरोग्य श्री जी हॉस्पिटल मे निःशुल्क हृदय रोग जांच एवं परामर्श शिविर डॉ. पवन सिंघल एवं डॉ. सैफी अर्सीवाला के सानिध्य मे किया गया।
सचिव दीप्ति राजावत ने बताया कि 1 जुलाई को सत्र के प्रारंभ में क्लब सदस्य 9 डॉक्टरों एवं 6 सी ए सदस्यों को सम्मानित किया गया और समाज को उनकी और से दी जाने वाली सेवाओं के आभार प्रकट किया गया।
कार्यक्रम संयोजिका वीना जैन एवं रश्मि दाधीच ने बताया कि क्लब सदस्य के मनोरंजन के लिए कई ज्ञानवर्धक खेलो का भी आयोजन किया गया।

इन्हे किया सम्मानित
डॉक्टर्स डे पर डॉ सुरभि,डॉ.नीता जिंदल, गोयल,डॉ सपना मेहता प्रिती शर्मा,डा.शेफाली शर्मा,डा. कल्पना सूरी,डा श्वेता सिंघवी,अर्चना मीणा,काव्या शर्मा सीए नीतू जैन,अर्पिता पाठक,मंजू जैन,रजनी मित्तल,निकिता जैन व कनिका राठी को बुके व दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply