Advertisements

महाराष्ट्र में मिनी लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 68,631 केस सामने आए हैं तो पहली बार राज्य में एक दिन में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों का विश्लेषण करें तो पिछले 24 घंटे में राज्य में औसतन हर तीसरे मिनट एक शख्स की जान गई है तो हर मिनट 2859 लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं।

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 68,631 मामले आए इसके साथ राज्य में अब तक संक्रमितों की संख्या 38,39,338 हो गई है। वहीं मृतकों की संख्या 60,473 पहुंच गई। महाराष्ट्र में इस समय 6,70,388 संक्रमित उपचार करा रहे हैं। मुंबई शहर में संक्रमण के 8,468 नए मामले आए वहीं 53 लोगों की मौत हो गई। शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 5,79,486 हो गई है, वहीं मृतक संख्या 12,354 पहुंच गई है।

महाराष्ट्र में ये आंकड़े इसलिए भी डराने वाले हैं क्योंकि पहले नाइट कर्फ्यू, फिर वीकेंड लॉकडाउन और मिनी लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने की बजाय लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य में 1 मई तक धारा 144 के साथ लॉकडाउन जैसी कई पाबंदियां लागू हैं।

Leave a ReplyCancel reply