जयपुर। राज्य में बेजुबानों पर मौत का संकट रूकने का नाम नहीं ले रहा है। उनकी मौत का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को प्रदेश में 371 पक्षियों की मौत हुई है। इसमें 262 कौए, 34 कबूतर, 19 मोर व 59 अन्य पक्षी शामिल है। वहीं दूसरी ओर टोंक और करौली में बर्ड फ्लू की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इससे फिर चिंता बढ़ गई है। अब तक राज्य के 15 जिलों में बर्ड फ्लू का प्रकोप साबित हो गया है।

पशुपालन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक राज्य में अब तक 32 जिलों में 3321 पक्षियों की मौत हो चुकी है। इनमें सर्वाधिक कौए है। सोमवार को भी सिलसिला जारी रहा। इसके तहत जयपुर में 56, अलवर में 4, दौसा में 1, झुंझुनूं में 6, सीकर में 7, अजमेर में 3, भीलवाड़ा में 2, नागौर में 6, कुचामन में 1, टोंक में 4, भरतपुर में 9, करौली में 1, सवाई माधोपुर में 7, चूरू में 4, हनुमानगढ़ में 7, श्रीगंगानगर में 9, जोधपुर में 9, बाड़मेर में 64, जैसलमेर में 7, जालौर में 6,पाली में 10, सिरोही में 4, कोटा में 47, बारां में 27, बूंदी में 8, झालावाड़ में 42, बांसवाड़ा में 18 पक्षी मृत मिले है।

अधिकारियों ने बताया कि, 15 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है, पांच जिलों की रिपोर्ट आना शेष है। इसके अलावा जोधपुर समेत कई जिलों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है।

अब तक यहां मिले सर्वाधिक मृत पक्षी-जयपुर में 564, झालावाड़ 390, कोटा 321, बूंदी 277, जोधपुर 205, चित्तौडगढ़़ 203 पक्षी मृत पाए गए है।

जयपुर चिड़ियाघर में भी दस्तक
बर्ड फ्लू ने अब जयपुर के चिड़ियाघर में भी दस्तक दे दी है। सोमवार सुबह यहां चार पक्षियों की संदिग्ध मौत होने से सनसनी फैल गई है, जबकि तीन पक्षी अभी बीमार है। चिड़ियाघर प्रशासन ने आनन फानन में चिडियाघर में सैलानियों का प्रवेश पर दो दिन तक रोक लगा दी है। वन अधिकारियों के मुताबिक यहां पक्षियों के सेक्शन में तीन कॉमन डक, एक स्टॉर्क मृत मिला है। वहीं तीन कॉमन डक बीमार है।

Leave a Reply