Advertisements

जयपुर,29 नवम्बर (देश न्यूज)। जवाहर नगर थाना इलाके में एक युवती को अपने भाई की सेन्ट जेवियर स्कूल में ऑनलाइन फीस जमा कराना उस समय भारी पड गया जब शातिर ठगों द्वारा उसके खाते की सम्पूर्ण जानकारी लेकर खाते से पांच बार में 60 हजार रुपये निकाल लिए। इस ठगी का पता चलने पर पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। थानाधिकारी जयसिंह बसेरा ने बताया कि जवाहर नगर रहने वाली आद्या वशिष्ठ ने मामला दर्ज करवाया है कि उसने अपने भाई की सेन्ट जेवियर स्कूल में ऑनलाइन फीस जमा कराने के लिए पेटीएम किया था। जिसका पैसा जमा नहीं होने पर पेटीएम ग्राहक सेवा केन्द्र से सम्पर्क किया तो उन्होंने एक लिंक भेजा। जिसे क्लिक करने पर एक ओटीपी आया। जिसे फोन कर्ता को ओटीपी नम्बर बताने पर कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर पंजाब नेशनल बैंक खाते से पांच बार में 60 हजार रुपये का कटने का मैसेज आया। जिस पर उसने दुबारा उसके मोबाइल पर आए नम्बरों से सम्पर्क किया तो वह बंद आ रहा था। इस पर पीडिता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर नम्बरों के आधार पर शातिर ठग की तलाश में जुटी है।

Leave a ReplyCancel reply