Advertisements

प्रदेश में कोराना मरीजों का आंकड़ा 10 हजार को पार कर चुका है। कोरोना के लगातार बढ़ने के बाद सरकार प्रदेश में सख्त पाबंदियां लगाने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओपन बैठक शुरू हो गई है। इसमें राजनीतिक दलों, धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठनों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके कोरोना के मौजूदा हालात पर चर्चा कर रहे हैं। बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लॉकडाउन अवधि बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं।

कैबिनेट की बैठक में भी चर्चा

इससे पहले मुख्यमंत्री ने मंत्रिपरिषद की बैठक में 4 घंटे तक मंथन किया। मंत्रियों ने मुख्यमंत्री से सख्ती करने को कहा, लेकिन लॉकडाउन टालने का सुझाव दिया है। मंत्रिपरिषद की बैठक में लॉकडाउन पर फैसला नहीं हुआ। मंत्रिपरिषद में हुई चर्चा के मुताबिक, अब इस बात की संभावना है कि कोराना से ज्यादा प्रभावित जिलों में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जाए। मुख्यमंत्री ने 3 दिन पहले ही ओपन बैठक की थी। उस बैठक के बाद वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की थी ।

मुख्यमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थगित

मुख्यमंत्री की 7:30 बजे की प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थगित कर दी गई है। पहले मुख्यमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कोरोना से जुड़ी पाबंदियों पर जानकारी देने वाले थे।

Leave a ReplyCancel reply