Advertisements

जयपुर। प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के नए संक्रमितों की संख्या पहली बार 7 हजार से अधिक जाकर 7359 तक पहुंच गई है। वहीं 31 मौतें दर्ज की गई है। जयपुर के साथ ही जोधपुर भी अब एक हजार से अधिक नए संक्रमितों वाला जिला बन गया है। जयपुर में सर्वाधिक 1201 और जोधपुर में 1144 नए मामले मिले हैं। सर्वाधिक 5-5 मौतें उदयपुर और जोधपुर जिले में हुई हैं।

एक्टिव केस चिंताजनक गति से बढ़ते हुए पहली बार 50 हजार को पार कर 53813 हो गए हैं। कुल संक्रमित 4 लाख की दहलीज पर पहुंचते हुए 395309 और कुल मृतक 3072 हैं। प्रदेश के 17 जिलों में 100 से ज्यादा मामले मिले हैं।

इन जिलों में इतनी मौतें
जोधपुर और उदयपुर की 5-5 मौतों के अलावा अजमेर में 3, बाड़मेर, जयपुर, करौली और सीकर में 2-2 सहित चित्तोडगढ़़, चूरू, दौसा, धोलपुर, जालोर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, राजसमंद और सवाईमाधोपुर में एक-एक संक्रमित की मौत हो गई।

यहां मिले संक्रमित
जयपुर 1201, जोधपुर 1144, उदयपुर 792, कोटा 664, धोलपुर 355, अजमेर 342, अलवर 271, डूंगरपुर 257, भीलवाड़ा 254, सिरोही 204, बीकानेर 186, बारां 152, पाली 149, राजसमंद 149, सीकर 142, हनुमानगढ़ 110, चित्तोडगढ़़ 100, भरतपुर 95, झालावाड़ 90, टोंक 88, सवाईमाधोपुर 87, गंगानगर 79, नागौर 78, प्रतापगढ़ 73, बूंदी 48, झुंझुनूं 45, करौली 42, बाड़मेर 26, जैसलमेर 28, बांसवाड़ा 25, जालोर 18, चूरू 10

Leave a ReplyCancel reply