Advertisements

जयपुर
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ( state Congress Committee ) की नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी में कई विधायकों को शामिल करने के बाद इन्हें राजनीतिक नियुक्तियों एवं मंत्रिमंडल विस्तार में जगह नहीं मिलने की चल रही अटकलों पर रविवार को पार्टी के प्रदेश प्रभारी अजय माकन ( state in-charge Ajay Maken ) ने विराम लगा दिया। नवगठित कार्यकारिणी की पहली बैठक लेने के बाद मीडिया से बातचीत में माकन ने कहा कि सत्ता में रास्ता संगठन से निकलता है। जो अच्छा काम करेगा, उसे पुरस्कृत किया जाएगा। माकन ने संगठन में आए विधायकों के लिए कहा कि इनके संगठन में आने से आगे इनके लिए न कोई रूकावट है लेकिन साथ ही यह भी कहा कि ये भी नहीं कि इन्हें कोई लाईसेंस मिल गया है। माकन ने यह भी कहा कि सभी जिलों के प्रभारियों की रायशुमारी के आधार पर ही भविष्य में संगठन और राजनीतिक नियुक्तियां की जाएंगी। निकाय चुनाव में उम्मीदवारों के चयन की जिम्मेदारी भी जिला प्रभारियों को सौंपी गई है।

माकन ने कहा कि आगे जिला और ब्लॉक स्तर पर होने वाली नियुक्तियों के लिए ये अपनी सिफारिश प्रदेश कमेटी को भेज सकेंगे। इसके लिए जिला प्रभारियों को स्थानीय नेताओं से राय मशवरा करके 2 से 3 सप्ताह में जिलाध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों का पैनल बनाकर देने के लिए कहा है। ताकि अच्छा अध्यक्ष नियुक्त किया जा सके। माकन ने बताया कि जिला लेवल पर करीब 30 हजार राजनीतिक नियुक्तियां बाकी हैं, उन राजनीतिक नियुक्तियों के लिए नाम भी इन्हीं पदाधिकारियों को देने हैं। जिस पर प्रदेश कमेटी निर्णय करेगी। माकन ने पदाधिकारियों को निकाय चुनाव को देखते हुए तत्काल अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर संगठन को मजबूत, चुनाव में पार्टी उम्मीदवार तय करने के साथ अन्य जरूरी तैयारियां करते हुए रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी शामिल होना था लेकिन वो शामिल नहीं हो पाए। उन्होंने ट्वीट कर बैठक की बधाई दी।

Leave a ReplyCancel reply