कोटा 16 दिसंबर । शहर में कोरोना के मामलों में धीरे-धीरे कमी आ रही है । बुधवार को कोटा जिले में 96 एवं कोटा संभाग में कुल 127 कोरोना संक्रमित मिले । राजस्थान health bulletin के अनुसार बुधवार को सर्वाधिक जयपुर में 303 कोरोना पॉजिटिव मिले । इसके अलावा कोटा में 96, बूंदी में 19, झालावाड़ में 7 एवं बारां में 5 कोरोना पॉजिटिव मिले ।

राजस्थान: 31 जिलों में 1247 नए मरीज चिह्नित किए गए

जयपुर, 16 दिसम्बर । राजस्थान में कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा कम होने के साथ ही विभिन्न जिलों में संक्रमण से होने वाली मौत पर भी अंकुश लग गया है। प्रदेश में बुधवार शाम 6 बजे तक बीते 24 घंटों में 31 जिलों में 1247 नए मरीज चिह्नित किए गए, वहीं विभिन्न अस्पतालों में संक्रमण का उपचार ले रहे 10 मरीजों की मौत दर्ज की गई। राहत इस बात की भी रही कि इस अवधि में विभिन्न अस्पतालों से 2237 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

राज्य में पिछले कई दिनों से कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या कम हो रही है। जबकि, महामारी से ठीक होकर घरों को लौटने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इस कारण कोरोना के सक्रिय केसों का आंकड़ा लगातार कम होता जा रहा है। अब यह आंकड़ा 14 हजार 510 पर आ गया है। अब प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमित 2 लाख 94 हजार 831 हो गए हैं, जबकि कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा बढक़र 2578 हो गया है।

बीते 24 घंटों में बूंदी व जयपुर में 2-2 तथा अजमेर, भरतपुर, चूरु, पाली, टोंक व उदयपुर जिले में 1-1 मरीजों की मौत हुई। जबकि, राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 303 नए संक्रमित मिले। शेष जिलों में नए मरीजों का आंकड़ा दो अंकों में रहा। हालांकि, जोधपुर में 98, कोटा में 96 नए मरीजों का पता चला, लेकिन अन्य जिलों में यह आंकड़ा काफी कम हो गया।
गुजरे 24 घंटों में अजमेर में 56, अलवर में 54, बांसवाड़ा व झालावाड़ में 7-7, बारां व धौलपुर में 5-5, बाड़मेर में 32, भरतपुर व जालोर में 13-13, भीलवाड़ा में 67, बीकानेर में 18, बूंदी में 19, चित्तौडग़ढ़ में 17, चूरु में 26, दौसा व श्रीगंगानगर में 1-1, डूंगरपुर में 65, हनुमानगढ़ में 12, जैसलमेर व सवाई माधोपुर में 21-21, झुंझुनूं में 26, नागौर में 42, पाली में 61, राजसमंद में 26, सीकर में 25, सिरोही में 15, टोंक में 30 एवं उदयपुर में 65 नए पॉजिटिव मिले।
प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोरोना संक्रमण के नए मरीज लगातार कम हो रहे हैं। लम्बे समय बाद बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी जोधपुर में नए मरीजों की तादाद काफी कम रही। यहां अब तक नए मरीजों का आंकड़ा तीन अंकों में था, लेकिन तीन दिनों से यहां नए मरीजों की संख्या कम हो गई है। अब तक कोरोना के सर्वाधिक मामले राजधानी जयपुर में 54 हजार 751 हो चुके हैं। जबकि, जोधपुर में 42 हजार 527 मरीज मिल चुके हैं।

Leave a Reply