Advertisements

कोटा 11 दिसंबर । शहर में कोरोना के मामलों में धीरे-धीरे कमी आ रही थी, लेकिन को फिर शुक्रवार को कोटा जिले में 101 एवं कोटा संभाग में कुल 178 कोरोना संक्रमित मिले । राजस्थान health bulletin के अनुसार शुक्रवार को सर्वाधिक जयपुर में 361, जोधपुर में 145 कोरोना पॉजिटिव मिले । इसके अलावा कोटा में 101, बूंदी में 37, झालावाड़ में 16 एवं बारां में 24 कोरोना पॉजिटिव मिले ।

राजस्थान में कोरोना के 1473 मरीज बढ़े, संक्रमण से 14 मरीजों की मौत

जयपुर, 11 दिसम्बर । राजस्थान में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने के साथ ही अब मृत्युदर भी कम होने लगी है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 1473 नए मरीज मिले। वहीं कोरोना से 14 मरीजों की मौत हो गई। कुछ दिन पहले तक नए संक्रमितों का आंकड़ा तीन हजार पार पहुंच गया था, जबकि कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा भी 20 की संख्या को पार कर चुका था।

अब प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमित 2 लाख 88 हजार 692 हो गए हैं, जबकि कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा बढक़र 2514 हो गया हैं। शुक्रवार को भी 2768 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिली। इसके बाद प्रदेश में कोरोना के सक्रिय केस घटकर 17 हजार 721 हो गए। बीते 24 घंटों में जोधपुर में 3, जालोर में 2 तथा अजमेर, बाड़मेर, भरतपुर, जयपुर, जैसलमेर, कोटा, नागौर, सवाई माधोपुर व सीकर में 1-1 मरीजों की मौतें दर्ज की गई। जबकि, राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 361, जोधपुर में 145 तथा कोटा में 101 नए संक्रमित मिले। इसके अलावा अजमेर में 64, अलवर व भरतपुर में 44-44, बांसवाड़ा व प्रतापगढ़ में 5-5, बारां में 24, बाड़मेर में 21, भीलवाड़ा में 72, बीकानेर में 17, बूंदी में 37, चित्तौडग़ढ़ में 29, चूरु, सिरोही व झुंझुनूं में 10-10, दौसा में 3, धौलपुर में 8, डूंगरपुर में 54, श्रीगंगानगर में 42, हनुमानगढ़ व जैसलमेर में 15-15, जालोर में 36, झालावाड़ में 16, करौली में 2, नागौर में 49, पाली में 62, राजसमंद में 38, टोंक में 20 तथा उदयपुर में 64 नए पॉजिटिव मिले।
प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोरोना संक्रमण के नए मरीज कम हो गए हैं, जबकि राजधानी जयपुर व जोधपुर में संक्रमितों का आंकड़ा अब भी सर्वाधिक है। इन दोनों जिलों में कुछ दिनों पहले तक नए संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ गया था। अब इसमें कमी आई है, लेकिन प्रदेश में सर्वाधिक संक्रमित इन्हीं दोनों जिलों में मिल रहे हैं। कोरोना के सर्वाधिक मामले राजधानी जयपुर में 53 हजार 260 हो चुके हैं। जबकि, जोधपुर में 42 हजार 30 मरीज मिल चुके हैं।

Leave a ReplyCancel reply