ब्रिटेन दुनिया का पहला देश है, जिसने कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी दी है. शुरुआती दिनों में ही वैक्सीन लगने से कुछ लोगों को एलर्जी हुई, जिसके बाद अब सरकार ने कारण बताए हैं.

कोरोना वायरस को मात देने के लिए ब्रिटेन में बड़े स्तर पर वैक्सीन देने का काम शुरू हो गया है. ब्रिटेन में Pfizer-BioNTech की वैक्सीन दी जा रही है, लेकिन शुरुआती दिनों में ही चिंता का विषय सामने आया है. वैक्सीन मिलने के बाद दो लोगों को एलर्जी हुई है, जिसने वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ाई है. अब ब्रिटेन के मेडिकल डिपार्टमेंट ने एक चेतावनी जारी की है और कहा है कि जिस भी व्यक्ति को दवाइयों से रिएक्शन या खाने से होने वाले रिएक्शन की दिक्कत हो, उसे अभी ये वैक्सीन ना दी जाए.

मंगलवार से ब्रिटेन में बड़े स्तर पर कोविड वैक्सीन दी जा रही है, लेकिन अबतक दो ही लोगों को एलर्जी की दिक्कत सामने आई है. ब्रिटिश हेल्थ डिपार्टमेंट ने कहा है कि वैक्सीन को हर पैमाने पर परखने के बाद ही मंजूरी दी गई है, ऐसे में सिर्फ दो लोगों के अलावा किसी और को ऐसी दिक्कत नहीं आई है. 

Leave a Reply