Advertisements

जयपुर, 08 नवम्बर (देश न्यूज)। राजस्थान की राजधानी जयपुर में अप्रैल से शुरु हुआ सर्वाधिक संक्रमित मिलने का सिलसिला आठवें महीने नवम्बर में भी जारी है। यहां के विभिन्न इलाकों में लगातार मिल रहे कोरोना के संक्रमितों पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अब तक अंकुश नहीं लगा पाया है। राजधानी जयपुर के साथ ही जोधपुर, अलवर, अजमेर व बीकानेर जिलों में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है, लेकिन इन जिलों में संक्रमितों की तादाद उतनी नहीं हैं, जितने मरीज राजधानी जयपुर में रोजाना मिल रहे हैं। प्रदेश में संक्रमण के सर्वाधिक मामले जयपुर में बढ़ रहे हैं। यहां रविवार को भी प्रदेश के सर्वाधिक संक्रमित 351 मिले हैं। इन्हें मिलाकर राजधानी में अब तक 36 हजार 11 केस नामांकित हो चुके हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मानें तो रविवार शाम 6 बजे तक पूरे प्रदेश में 1872 नए संक्रमितों का इजाफा हुआ। जबकि, विभिन्न अस्पतालों में 10 मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढकऱ अब 2 लाख 11 हजार 310 पर जा पहुंचा है, जबकि कोरोना से मरने वाले मरीज 1989 हो चुके हैं। प्रदेश में रविवार को जयपुर व जोधपुर में 2-2 तथा अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, चूरु व नागौर जिलों के अस्पतालों में 1-1 मरीजों ने दम तोड़ा। जबकि, जयपुर के बाद जोधपुर में 253, बीकानेर में 204, अलवर में 117, अजमेर में 115 नए संक्रमितों का इजाफा हुआ। इसके अलावा, श्रीगंगानगर में 91, सीकर में 87, कोटा में 81, उदयपुर में 75, भरतपुर में 65, नागौर में 57, जालोर में 56, पाली में 49, भीलवाड़ा में 43, झुंझुनूं में 34, चित्तौडगढ़़ में 32, झालावाड़ में 23, डूंगरपुर व राजसमंद में 18-18, टौंक में 17, बाड़मेर में 15, दौसा में 14, सिरोही में 12, चूरु व जैसलमेर में 9-9, बारां में 7, बूंदी में 6, करौली में 5, धौलपुर में 4, प्रतापगढ़ में 3, बांसवाड़ा में 2 नए पॉजिटिव मिले। प्रदेश में शनिवार शाम तक 1813 मरीजों को संक्रमण से राहत मिली, जिन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया। अब कोरोना के सक्रिय केस 16 हजार 376 है। प्रदेश के जोधपुर में 31 हजार 84 मरीज मिल चुके हैं। अलवर में 16 हजार 07, बीकानेर में 15 हजार 332, कोटा में 11 हजार 617, अजमेर में 10 हजार 839, पाली में 7638, उदयपुर में 7200, सीकर में 6864, भरतपुर में 6290, भीलवाड़ा में 6188, नागौर में 6089, जालोर में 4203 संक्रमित मिल चुके हैं।

Leave a ReplyCancel reply