Advertisements

जयपुर, 29 अक्टूबर। पन्द्रहवीं राजस्थान विधानसभा के पंचम सत्र की पुन: बैठक शनिवार 31 अक्टूबर सुबह 11 बजे से होगी। कोरोना से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों को ध्यान में रखते हुए विधानसभा में पुख्ता व्यवस्थाएं की गई हैं। इस दौरान दर्शक दीर्घा के लिए प्रवेश पत्र नहीं बनाये जायेंगे।

राजस्थान विधानसभा के सचिव प्रमिल कुमार माथुर ने बताया कि प्रवेश द्वारों पर हाथ धोने और सेनेटाइज किये जाने वाली मशीनें पर्याप्त संख्या में लगाई गई हैं। चार पहिया वाहनों को भी विधानसभा परिसर में प्रवेश करते ही सेनेटाइज मशीन से निकालना होगा। विधानसभा में संचालित एलोपैथिक, होम्योकपैथिक, आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सालयों में चिकित्साकों और औषधियों की व्यवस्था कोरोना के दृष्टिगत पर्याप्त की गई है। सदन की बैठकों के दौरान कोरोना सम्बन्धी सुरक्षात्मक व्यवस्थाएं विधानसभा सचिवालय द्वारा सुनिश्चित की गई है। विधायकों के लिए कोरोना जांच की व्यवस्था 30 अक्टूबर से सत्र समाप्ति तक विधानसभा सचिवालय के चिकित्सालय में की गई है।

Leave a ReplyCancel reply