Advertisements

कोटा,24 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक कोटा शहर ने रामपुरा थाना क्षेत्र में जुएं व सट्टे चलने के बावजूद कार्रवाई न करने के मामले में कोतवाली थाना अधिकारी पवन कुमार मीणा को निलंबित कर दिया फिलहाल उनके स्थान पर निरीक्षक सहदेव मीणा को लगाया गया है ।

पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि पुलिस की क्राइम बैठकों में शहर में जुए सट्टे की कार्रवाई पर प्रभावी नियंत्रण के आदेश दिए गए थे इसी के साथ थाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि किसी भी क्षेत्र में जुए सट्टे की कार्रवाई पर कार्रवाई नहीं करने और जुआ सट्टा चलना सत्यापित पाए जाने पर थाना अधिकारी को दंडित किया जाएगा ।

इस मामले में जब रामपुरा कोतवाली क्षेत्र में जुए सट्टे की कार्रवाई का प्रशिक्षु आरपीएस अधिकारी से निरीक्षण करवाया गया तो कोतवाली क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जुआ सट्टा चलना पाया गया इस मामले में जुए के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने और निर्देशों की पालना नहीं करने पर उन्हें तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

Leave a ReplyCancel reply