Advertisements

कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में कर्फ्यू की निषेधाज्ञा लागू
कोटा 9 अक्टूबर। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।
यहां 21 अक्टूबर तक कर्फ्यू लगाया
थाना कुन्हाड़ी में स्थित सेन्ट जोंस स्कूल के सामने बूंदी रोड नयाखेड़ा, सरकारी गर्ल्स स्कूल के पास कुन्हाड़ी और गढ़ के पास नान्ता कुन्हाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में ।

विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया

कोटा 9 अक्टूबर। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने संबंधित अधिकारियों की रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से जीरो मोबिलिटी क्षेत्र एवं कर्फ्यू की निषेधाज्ञा को 8 अक्टूबर से प्रत्याहरित किया है।
यहां 8 अक्टूबर से हटाया कर्फ्यू
-थाना बोरखेड़ा में स्थित प्रगति नगर देवली अरब रोड, अटवाल नगर, सुखदाम कॉलोनी बोरखेड़ा, मेन रोड बजरंग नगर, गोपाल विहार प्रथम, नम्रता आवास बजरंग नगर, कृष्णा नगर गली नं.-2, वैभव नगर बजरंग नगर, मारुति एक्सटेन्शन बोरखेड़ा, सर्वाेदय नगर, प्रताप नगर तृतीय, गुलाब बाग बजरंग नगर, सरस्वती कॉलोनी बजरंग नगर, रायल सिटी आदित्य आवास और देवाशीष सिटी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।
थाना दादाबाड़ी में स्थित गणेश तालाब दादाबाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।
-थाना गुमानपुरा में स्थित तिलक स्कूल के निकट सब्जीमण्डी छावनी, अलबिलाल मस्जिद के पास छावनी, गुरुद्वारे के पास गुमानपुरा, कागजी मोहल्ला कोटड़ी गोरधनपुरा, पोरवाल भवन इलाहबाद बैंक के पास, मेन रोड छावनी और शोपिंग सेन्टर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।
-थाना कोतवाली में स्थित गुलाबबाड़ी रामपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।
-थाना कुन्हाड़ी में स्थित अलखनन्दा एन्क्लेव बूंदी रोड, बीएड कॉलेज के पास सकतपुरा, थर्मल कॉलोनी, पीपली चौराहा नान्ता, पार्श्वनाथ पुरम कुन्हाड़ी, बजरंगपुरा, दुर्गा नगर गली नं.-4, बाबा रामदेव मंदिर के पास बालिता रोड, रिद्धि-सिद्धि नगर, जैन मंदिर के पास बालिता रोड, आदर्श नगर, पार्श्वनाथ विहार, बालिता कुन्हाड़ी, श्रीनाथ रेजीडेंसी कुन्हाड़ी, हाड़ौती स्कूल के पास बालापुरा, सावित्रि बाई फुले योजना नान्ता, चंचल विहार, यूआईटी कॉलोनी कुन्हाड़ी और लैण्डमार्क सिटी कुन्हाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।
-थाना मकबरा में स्थित इन्द्रा मार्केट और मकबरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।
-थाना विज्ञान नगर में स्थित छत्रपुरा कॉलोनी विज्ञान नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।

Leave a ReplyCancel reply