जयपुर, 03 अक्टूबर । राज्य के पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने प्रदेश में 33 पर्यटक स्थलों पर ऑनलाइन टिकट व्यवस्था शुरू कर दी है। अब इन पर्यटक स्थलों पर देसी-विदेशी सैलानी ऑनलाइन टिकट ले सकेंगे। पुरातत्व विभाग की वेबसाइट पर इसके लिए लिंक दिया गया है, जहां कुछ जरुरी जानकारियां भरने के बाद सैलानी ऑनलाइन टिकट बुक करवा सकते हैं। कोरोना संक्रमण की महामारी के बीच प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर देसी-विदेशी सैलानियों की आमद-रफ्त बढ़ाने के लिए की गई इस पहल का फायदा कोई भी सैलानी उठा सकेगा।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच विभाग ने पर्यटकों को संक्रमण से बचाने के लिए ऑनलाइन टिकट व्यवस्था शुरू की है। राजधानी जयपुर के 8 पर्यटन स्थलों पर पहले से ही ऑनलाइन टिकट व्यवस्था लागू है। अब इसमें प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों को भी जोड़ा गया है। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के अधीन आने वाले प्रदेश के इन 33 पर्यटन स्थलों पर देश-दुनिया से लाखों लोग आते है। अब यहां आने वाले सैलानी किलों-महलों और संग्रहालयों के प्रवेश के लिए ऑनलाइन टिकट ले सकेंगे। इससे लोगों को टिकट विंडो पर लगने वाली लाइनों से भी छुटकारा मिलेगा। वहीं लोग घर बैठे ही ऑनलाइन टिकट ले सकेंगे। जयपुर का अल्बर्ट हॉल, हवामहल, जंतर-मंतर, आमेर महल, नाहरगढ़ फोर्ट, सिसोदिया रानी का बाग तथा विद्याधर का बाग में पहले से ही ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था है।

Leave a Reply