अमेरिका, ब्राजील जैसे देशों में कोरोना मामले और मौत के आंकड़ों में कमी आई है. भारत ही एक मात्र देश है जहां कोरोना महामारी (Covid-19 Infected) सबसे तेजी से बढ़ रही है. हालांकि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले पायदान पर है.
भारत में कोरोना वायरस (Covid-19 Infected) के संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 56 लाख 46 हजार 11 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 83 हजार 347 नए मरीज मिले. मंगलवार को 1085 लोगों की जान भी गई है. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या अब 90,020 हो गई है. बीते 24 घंटे में 87,007 लोग रिकवर हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 45 लाख 87 हजार 614 हो गई है. अभी देश में कोरोना के 9 लाख 68 हजार 377 एक्टिव केस हैं.

12 राज्य ऐसे हैं, जहां ठीक हुए मरीजों की दर 81% से ज्यादा है. इनमें से अंडमान-निकोबार, दादरा-नगर हवेली और बिहार में तो रिकवरी रेट 90% से ज्यादा है. देश में अब तक 43.95 लाख मरीज ठीक हुए हैं और रिकवरी (Coronavirus Recovery Rate) 80.12% तक पहुंच गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के 7 राज्यों में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इन राज्यों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पंजाब और दिल्ली शामिल हैं. इन सातों राज्यों के साथ पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना से निपटने की तैयारियों की समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं. इस बीच सरकार ने कहा है कि अगले तीन महीने संक्रमण के लिहाज से खतरनाक हैं. इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखें. नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा, ‘अगले महीनों में हमारी लड़ाई एक दूसरे डाइमेंशन में पहुंच रही है. सर्दियों का सीजन है. त्योहारों का सीजन है.’

कोरोना से प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल:-
>>महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को संक्रमितों से ज्यादा लोग ठीक हुए. 24 घंटे में जहां 18 हजार 390 नए मामले सामने आए, वहीं रिकॉर्ड 20 हजार 206 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. राज्य में अब तक 12 लाख 42 हजार 770 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 9 लाख 36 हजार 554 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 72 हजार 410 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.

>>दिल्ली में कोरोना के संक्रमण का आंकड़ा ढाई लाख के पार हो गया है. मंगलवार को कोरोना के 3816 नए मामले सामने आए. कुल मामले 2,53,075 हो गए हैं. इन 24 घंटों में 37 मरीजों की मौत हो गई. अब तक कुल 5051 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 3097 लोग ठीक हुए. अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 2,16,401 हो चुकी है.
>>बिहार में 24 घंटे में 1,609 नए केस बढ़े, जबकि 1,232 लोग ठीक हो गए. 3 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. अब तक 1 लाख 71 हजार 465 लोग संक्रमित हो चुके हैं. राहत की बात है कि इनमें 1 लाख 57 हजार 56 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 13 हजार 535 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. संक्रमण के चलते अब तक 873 लोगों की मौत हो चुकी है.

>>उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 5650 नए केस सामने आए. 6589 मरीज रिकवर हुए. प्रदेश में अब तक 3 लाख 64 हजार 543 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 2 लाख 96 हजार 183 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 63 हजार 148 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. संक्रमण के चलते अब तक 5,212 मरीजों की मौत हो चुकी है.
दुनिया में 3.17 करोड़ से ज्यादा केस
वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अबतक 3 करोड़ 17 लाख 131 हजार लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 9 लाख 75 हजार (3.06%) लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 2 करोड़ 34 लाख (73%) से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में 74 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

अमेरिका, ब्राजील जैसे देशों में कोरोना मामले और मौत के आंकड़ों में कमी आई है. भारत ही एक मात्र देश है जहां कोरोना महामारी सबसे तेजी से बढ़ रही है. हालांकि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले पायदान पर है. यहां अबतक 71 लाख लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 35 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. वहीं ब्राजील में 24 घंटे में 35 हजार से ज्यादा मामले आए हैं.

Leave a Reply