Advertisements

जापान के जैनमंदिर में जैन श्रद्धालुओं ने सजाई भगवान की खास आंगी

अजमेर 22 अगस्त । जैन धर्म का सबसे बड़ा महापर्व संवत्सरी जंहा देश भर ने श्रद्धा आस्था,तप त्याग,जप जाप, साधना आराधना व स्वाध्याय के विविध कार्यक्रमो के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई है।
वंही टोकियो जापान में भी अजमेर शहर के वाशिन्दों ने विशेष पूजा अर्चना के साथ भक्ति भावों के साथ मनाई गई है।

टोकियो जापान में जैन श्रावक व श्राविकाएं एवम एक नन्ही बच्ची संवत्सरी पर पूजा अर्चना करते हुए

प्रमुख जैन मंदिर में की खास पूजा अर्चना व भक्ति

टोकियो में जैन धर्म के 12वे तीर्थंकर श्री वासुपूज्य भगवान के मंदिर में अजमेर के जैनियों ने पूरी श्रद्धा व भक्ति के साथ संवत्सरी मनाई। सुश्रावक अमित जैन,सोनिया जैन,आरव जैन,कियारा जैन, ने मंदिर परिसर में अपने इष्ट मित्रों सहित इस पर्व को परम्परागत तरीके से मनाकर टोकियो में जैन धर्म की ध्वजा,पताका को लहराया।

नन्ही बालिका ने अपने भजनों से किया सबको रोमांचित
मन्दिर परिसर में आयोजित प्रभु भक्ति कार्यक्रम में अजमेर के सुनिल लोढा परिवार की नन्ही कियारा ने अपनी तुतलाई बोली के भजनो से सबको भावविभोर कर दिया। कियारा के गीतों ने सबको रोमांचित कर दिया।

प्रतिक्रमण कर पापों का प्रायश्चित किया
शनिवार शाम को ही सभी श्रावक श्राविकाओं ने मंदिर परिसर में अलग अलग प्रतिक्रमण कर वर्षभर में किये पापों का प्रायश्चित किया।

मांगी क्षमा याचना
संवत्सरी शाम को सामूहिक प्रतिक्रमण के बाद सभी ने एक दूसरे से हाथ जोड़कर व पैर छूकर अपनी त्रुटियों व गलतियों के लिए क्षमायाचना की।

प्रकाश जैन

Leave a ReplyCancel reply