Advertisements

आज मंगलवार को सोने के भाव में जबरदस्त तेजी आई। सोने का रेट 1,237 रुपये चढ़कर 54,000 रुपये के पार चला गया। देश भर के सर्राफा बाजार में सोमवार की तुलना में 10 ग्राम सोने का हाजिर भाव 1,237 रुपये बढ़कर 54,111 रुपये पर खुला। वहीं, एक किलो चांदी का हाजिर भाव 1,462 रुपये की तेजी के साथ 68,034 पर खुला। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 18 अगस्त 2020 की सुबह देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु 18 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) 17 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 54111 52874 1,237
Gold 995 (23 कैरेट) 53894 52662 1232
Gold 916 (22 कैरेट) 49566 48433 1123
Gold 750 (18 कैरेट) 40583 39656 927
Gold 585 ( 14 कैरेट) 31655 30931 724
Silver 999 69496 Rs/Kg 68034 Rs/Kg 1462 Rs/Kg

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

Leave a ReplyCancel reply