जयपुर 14 अगस्त । राजस्थान में कोरोना संक्रमण से शुक्रवार को 12 और मरीजों की मौत हो गई। जबकि 15 जिले में 613 नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 845 हो गया हैं और कुल संक्रमित 58 हजार 27 हो चुके हैं। इनमें से अब तक 42 हजार 685 लोग स्वस्थ हो गए हैं। शुक्रवार
को कोरोना से मरने वालों में भरतपुर व जयपुर के 3-3, बीकानेर व जैसलमेर के 2-2, अजमेर व राजसमंद का 1-1 मरीज शामिल हैं। वहीं शुक्रवार की सुबह तक जिन 15 जिलों में नए संक्रमित मिले हैं, उनमें सीकर में सर्वाधिक 89 मरीजों का इजाफा हुआ। इसके अलावा बीकानेर में 84, अजमेर में 76, नागौर में 64, कोटा में 61, जोधपुर में 50, उदयपुर में 43, बांसवाड़ा में 25, डूंगरपुर में 23, भरतपुर में 22, टोंक में 19, बूंदी में 17, बाड़मेर में 15, पाली में 13, झुंझुनूं में 12 नए संक्रमित मिले ।चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जोधपुर में 8597, जयपुर में 6978, अलवर में 5531, कोटा में 3412, पाली में 3305, भरतपुर में 3126, बीकानेर में 2949, अजमेर में 2904 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जबकि, नागौर में 1873, बाड़मेर में 1869, सीकर में 1823, उदयपुर में 1815, धौलपुर में 1712, जालोर में 1274, भीलवाड़ा में 1198 मरीज नामांकित हो चुके हैं। इसके अलावा सिरोही में 999, झालावाड़ में 888, राजसमंद में 827, डूंगरपुर में 784, झुंझुनूं में 751, चूरू में 745, चित्तौडग़ढ़ में 499, करौली में 451, टोंक में 427, श्रीगंगानगर में 421, दौसा में 373, बूंदी में 365, बांसवाड़ा में 360, बारां में 317, हनुमानगढ़
में 276, जैसलमेर में 263, प्रतापगढ़ में 236, अन्य प्रदेशों के 189 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। अन्य राज्यों से आए प्रवासी नागरिकों में से 8859 संक्रमित हैं। अभी प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 14 हजार 497 है। इनमें सीमा सुरक्षा बल के 33 जवान भी शामिल हैं।

Leave a Reply