Advertisements

कोटा 14 अगस्त । कोटा जिले में कोरोना के कहर से हड़कंप मचा हुआ है । चिकित्सा विभाग की शुक्रवार सुबह की दूसरी रिपोर्ट के अनुसार कोटा में कोरोना संक्रमित के 5 और नए मामले विभिन्न क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3602 पहुंच गया है । इसके अलावा बारां से 5 व बूंदी जिले से 2 मामले मिले है ।

नोट: इससे पहले आज सुबह कोटा से 46 कोरोना पॉजिटिव मिले थे ।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि कोटा शहर के शॉपिंग सेंटर से 18 वर्षीय युवती एवं 90 वर्षीय वृद्ध विज्ञान नगर से 38 वर्षीय महिला एवं से 37 वर्षीय पुरुष व लाडपुरा के नोताना से 60 वर्षीय महिला के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।
बारां: बारां शहर समसा कार्यालय से 56 वर्षीय पुरुष सीडीओ कार्यालय से 50 वर्षीय पुरुष, सदर थाना बारां से 47 वर्षीय पुरुष व छीपाबड़ौद से 20 वर्षीय युवक एवं 47 वर्षीय पुरुष के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।
बूंदी: बूंदी जिले के लाखेरी एसीसी कॉलोनी से 29 वर्षीय महिला एवं गोहटा धीखेरा से 58 वर्षीय महिला के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।

सूची इस प्रकार है ।

05 more cases reported positive from medical college lab.

60F notana, Ladpura

38F, 37M Vigyan Nagar

90M, 18F shopping center
—————
05 cases positive from Baran

56M SAMSA office Baran

50M CDO office Baran

20M, 47M Chhipabarod, Baran

47M Sadar thana Baran
——————
02 cases reported positive from Bundi

58F Gohata Dhikhera

29F ACC colony Lakheri
——————-

Leave a ReplyCancel reply