Advertisements

जयपुर, 04 अगस्?त। बसपा पार्टी और विधायक मदन दिलावर की ओर से बहुजन समाज पार्टी के छह विधायकों को कांग्रेस में शामिल करने के विधानसभा स्पीकर के गत 18 सितंबर के आदेश पर एकलपीठ की ओर से अंतरिम रोक नहीं लगाने पर खंडपीठ में याचिका पेश की है। खंडपीठ मामले पर पांच अगस्त को सुनवाई हो सकती है। अपील में कहा गया कि एकलपीठ ने गत 30 जुलाई को मामले में सिर्फ नोटिस जारी किए हैं। वहीं स्पीकर के आदेश पर रोक नहीं लगाई है। वहीं 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र प्रस्तावित है। अपील में कहा गया कि विधायकों के बाडेबंदी में बंद होने के कारण एकलपीठ की ओर से जारी नोटिस उन पर तामील नहीं हो पा रहे हैं। वहीं विधानसभा सत्र के दौरान यदि उनकी ओर से कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया तो याचिका का उद्देश्य समाप्त हो जाएगा। इसलिए स्पीकर के 18 सितंबर के आदेश पर रोक लगाई जाए।

Leave a ReplyCancel reply