आदर्श आचार संहिता की पालना के नाम पर सवाई माधोपुर पुलिस की सख्ती और मनमानी से जिले भर के शराब ठेकेदारों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस के रवैये से नाराज शराब ठेकेदार मंगलवार को बजरिया स्थित जिला आबकारी विभाग कार्यालय के सामने एकत्रित हुए और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। शराब दुकानों की चाबियां जिला आबकारी अधिकारी को थाम दी।

शराब ठेकेदारों का आरोप है कि चुनावों की आड़ में पुलिस आए दिन शराब ठेकेदारों के साथ मनमानी कर रही है। पुलिस समय से ही पूर्व दुकानों पर पहुंच जाती है और जबरन दुकान बंद करा देती है। इसके साथ ही तरह-तरह के नियम लगाकर शराब दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है।

सेल्समैन को गिरफ्तार कर माल किया जब्त
शराब ठेकेदारों का कहना है कि हाल में पुलिस की पुराने शहर में संचालित शराब की दुकान पर लोकेशन के नाम पर कार्रवाई करते हुए एक सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही दुकान में रखा माल जब्त कर लिया गया। आबकारी विभाग में जमा कागजों में लोकेशन पूरी तरह से सही है लेकिन पुलिस अपनी मनमानी कर रही है और बेवजह शराब की दुकानों पर काम करने वाले सेल्समैन और ठेकेदारों को परेशान कर रही है।

शराब की दुकानों को किया बंद
शराब ठेकेदारों का कहना है कि एक तो ठेकेदारों की गारंटी पूरी नहीं हो रही है। दूसरी तरफ पुलिस की मनमानी से शराब ठेकेदार परेशान हो चुके है। ऐसे में मजबूरन ठेकेदारों ने अपनी शराब की दुकानों की चाबियां आबकारी विभाग को सौंप दी है। उनका कहना है कि जब तक पुलिस की मनमानी बंद नहीं की जाती, तब तक वे अपनी दुकानों की चाबियां नहीं लेंगे और शराब की दुकानों को बंद रखेंगे। शराब ठेकेदारों ने पुलिस की मनमानी और बेवजह की कार्रवाई और अंकुश लगाने की मांग की है ।

Leave a Reply