कोटा के अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में एक टाइगर ने केयरटेकर पर हमला कर दिया। जिससे केयरटेकर बसंत विहार निवासी रामदयाल(55) की मौत हो गई। डीएफओ ने बताया कि अभेड़ा बायलोजिकल पार्क में स्थित एंक्लोजर में बाघ नाहर और बाघिन महक मौजूद है। बाघ नाहर के पैर में पिछले दिनों चोट लगी थी। शुक्रवार शाम को केयरटेकर रामदयाल नागर टाइगर नाहर के पैर में स्प्रे कर रहे थे। इसी दौरान टाइगर ने केयरटेकर पर अचानक से हमला कर दिया। आनन-फानन में गंभीर घायल अवस्था में उन्हें एमबीएस अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply