बारां  घोषणा के पूर्व से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सहित जिले में काफी पूर्व ही उम्मीदवार मैदान में उतारने घोषणा कर चुकी थी लेकिन अब जब नामांकन का समय समीप होने के बावजूद अब तक जिले मैं मात्रा छीपाबड़ौद की सीट को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी बारां अटरू अंता  और किशनगंज में अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं कर सकी कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में अंत से प्रमोद जैन भायाकी घोषणा की जा चुकी है वहीं बारां से पानाचंद मेघवाल प्रताप किशनगंज शाहबाद से निर्मला सहरिया अपना चुनाव प्रचार करने में लगे हुए हैं लेकिन जिले की तीन सीटों पर जनता पार्टी के कार्यकर्ता अब तक कौन होगा उम्मीदवार को लेकर असमंजस के हालात से गुजर रहे हैं
 प्रमोद जैन भाया के मुकाबले भारतीय जनता पार्टी के  अब तक मजबूत और दमदार प्रत्याशी की तलाश में है मजबूत उम्मीदवार की तलाश नहीं कर पाई इस सीट पर अब तक प्रभु लाल सैनी कंवरलाल मीणा प्रखर कौशल आनंद गर्ग लोगो द्वारा चलाए जा रहे हैं किसी एक नाम पर सर्वानुमति नहीं होने के कारण पार्टी अब तक की सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतर सके आमतौर पर इस सीट को कांग्रेस की निश्चित सीट के रूप में गिना जा रहा है मैं यही हालत बारां अटरू विधानसभा को लेकर है जहां कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी पानाचंद मेघवाल के मुकाबले भारतीय जनता पार्टी अब तक इसी पर भी अपना कोई काबिल और दमदार उम्मीदवार तलाश नहीं कर सकी पूर्व विधायक रामगंज मंडी विधायक मदन दिलावर डॉ नरेंद्र मेघवाल . घनश्याम मेघवाल  पूर्व जिला. श्रीमती सारिका सिंह चौहान के नाम सामने आ रहे हैं लेकिन प्रदेश नेतृत्व अब तक  इस सीट को लेकर कोई स्पष्ट निर्देश नहीं दे पा रहा इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी पानाचंद मेघवाल की ग्रामीण और अटरू क्षेत्र में काफी मजबूत पड़कर मानकर चलते हैं मेघवाल और अल्पसंख्यक मतदाता का रुझान भी पानाचंद मेघवाल की ओर है इसीलिए मेघवाल को काफी मजबूत प्रत्याशी माना जा रहा है यही हालत किशनगंज शाहबाद विधानसभा के हैं यहां वर्तमान कांग्रेस विधायक निर्मला सहरिया खड़ा की घोषणा होना निश्चित है  है लेकिन इसके सामने भाजपा के सबसे मजबूत और कद्दावर पूर्व विधायक ललित मीणा का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है जिनकी जीत की काफी संभावना दिखाई देती है मधुर व्यवहार और आमजन के साथ ललित मीणा का सीधा संपर्क यहां से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अच्छा वातावरण बनाहुआ है लेकिन लगता है कि अगर अंता विधानसभा सीट से कवंरलाल मीणा को टिकट दिया जाता है जो बाहरी है तो किशनगंज शाहबाद सै ललित मीणा को पार्टी अपना उम्मीदवार नहीं बनाएगी ऐसी हालत में ललित मीणा के पास फिर अपने पिता हेमराज मीणा . के कारण से भारतीय जनता पार्टी की पक्की सीट माना जा रहा है लेकिन जिले में चर्चा जरूर है कि भारतीय जनता पार्टी के पास जिले की चारों सीटों पर कांग्रेस के मुकाबले दमदार प्रत्याशियों का अभाव दिखाई दे रहा है वही छबड़ा विधानसभा सीट पर भी वर्तमान विधायक प्रताप सिंह सिंघवी की घोषणा के बाद हालात उनके अनुरूप दिखाई नहीं दे रहे हैं सिंघवी की टक्कर कांग्रेस के पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ या नरेश मीणा के साथ होना तय दिखाई दे रहा है पूर्व में प्रताप सिंह में यहां से मात्र 2000 वोटो से करण सिंह के मुकाबले चुनाव जीते थे लेकिन इस विधानसभा सीट पर भी अभी हवा भाजपा प्रत्याशी की विपरीत चल रही है

Leave a Reply