शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र इलाके में हुए हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई। युवक बोरखेड़ा पुलिया से बारां रोड की तरफ जा रहा था। सड़क पर अचानक पशु आ जाने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में युवक के सिर पर गंभीर चोट लग गई। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुष्प दयाल नागर (41) ईश्वर लेन बजरंग नगर इलाके में रहता था। खेती के कीटनाशक बेचने वाली दवा कम्पनी में नौकरी करता था।
बोरखेड़ा थाना ASI प्रेम सिंह ने बताया कि बोरखेड़ा की नई पुलिया पर गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। गाड़ी के एयरबैग खुल गए थे। हादसे के बाद पुष्प दयाल को हॉस्पिटल लाए थे।अंदरूनी चोट लगने से पुष्प दयाल की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

बेटे निखिल ने बताया उसके पिता रविवार रात कम्पनी के काम से झालीपुरा गांव जा रहे थे। रात करीब 8 बजे पुलिया से गुजरते समय सामने पशु आने से गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पिता को अंदरूनी चोट लगी। थोड़ी देर तक गाड़ी में पड़े रहे। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर उन्हें हॉस्पिटल लाए। एक्सरा व सिटी स्केन करवाया। थोड़ी देर बाद उनकी मौत हो गई। सिर पर चोट के निशान थे।