जयपुर में काम के बहाने बुलाकर एक महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोशी की हालत में उसके साथ दरिदंगी की गई। चारों आरोपियों ने उसे जलाकर मारने की कोशिश की। पीड़िता ने जयसिंहपुरा खोर थाने में FIR दर्ज करवाई है। मामले की जांच ACP (आमेर) आदित्य पूनियां कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि जमवारामगढ़ निवासी 45 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसने बताया- वह खुली मजदूरी का काम करती है। 18 सितंबर को सुबह करीब 10 बजे उसके मोबाइल पर राजू जाट नाम के व्यक्ति का कॉल आया। उसने खुली मजदूरी के लिए 2 घंटे का काम होने की कहकर साईपुरा बुलाया। साईपुरा के बारे में जानकारी नहीं होने पर बोला- बस में बैठकर आ जाओ, बस वाले को बोल देना वो उतार देगा। बस में बैठकर वह साईपुरा उतर गई, जहां आरोपी राजू जाट उसे अपने साथी के साथ कार में लेने आया।
काम पूछने पर बोला- नादरपुरा में मकान की सफाई का काम करना बताया। जब वह मकान पर पहुंचे तो वहां पहले से दो और लोग मौजूद थे। उन्होंने उसको कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया। कोल्ड ड्रिंक में नशा मिला होने के कारण बेहोशी छाने लगी। बेहोशी की हालत में दोनों आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया। इस दौरान आरोपियों ने उसे जलाने की कोशिश की। इस पर उसने कहा कि मुझे मारो मत, मुझे सडवा मोड़ छोड़ दो। उसके बाद आरोपियों ने उसे सड़वा मोड़ छोड़ दिया। जैसे-तैसे घर पहुंची पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। बेटे के साथ जयसिंहपुरा खोर थाने पहुंचकर गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया।