कोटा,07 सितंबर। पुलिस थाना मण्डाना ने एक आरोपी मुकेश पुत्र चोलाराम उम्र 21 साल निवासी खेडी सालवां कला थाना डांगियावास जिला जोधपुर को गिरफतार कर उसके पास से अवैध मादक पदार्थ 05 किवंटल 15 किलो ग्राम डोडाचूरा बरामद कर घटना में प्रयुक्त कैश वैन को जप्त करने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि जिला पुलिस कोटा ग्रामीण द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को
मध्यनजर रखते हुए अवैध मादक पदार्थ,अवैध हथियार,अवैध शराब,अवैध सोना चांदी,अवैध नगदी के परिवहन की रोकथाम एवं बदमाशान की धरपकड हेतु एनएच 52 मण्डाना पर अन्तरजिला चैक पोस्ट स्थापित की हुई है। आज गुरुवार 07 सितंबर को अरूण माच्या अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण के सुपरविजन में तथा गजेन्द्र सिंह वृताधिकारी वृत कोटा ग्रामीण के निर्देशन में श्यामा राम उ०नि० थानाधिकारी थाना मण्डाना मय टीम द्वारा दौराने चैकिंग झालावाड़ की तरफ से वाहन कैश वैन आती हुई नजर आयी,जिसको जाप्ते की मदद से रूकवाकर वाहन चालक व उसके साथी व्यक्ति से उनके नाम पते पूछकर कैश वैन के बारे में जानकारी प्राप्त की तो दोनों ने कोई सन्तोष जनक जवाब नहीं दिया तथा दोनों ने अलग अलग बाते बतायी,जिस पर सन्देह होने से दोनो व्यक्तियों से कैश वैन में नगदी परिवहन के सम्बन्ध में सम्बन्धित बैंक का नाम व सम्बन्धित बैंक के कागजात मागें तो अचानक वाहन चालक बाबूलाल उर्फ बाबूडा खेतों की तरफ भागने लगा, वाहन चालक को भागते हुये देखकर पुलिस जाप्ते द्वारा तुरन्त पीछा किया गया तथा श्यामा राम थानाधिकारी द्वारा वाहन चालक के दूसरे साथी मुकेश को डिटेन किया गया। वाहन चालक बाबूलाल उर्फ बाबूडा के भागने व डिटेनशुदा व्यक्ति मुकेश घबराकर रोने लगा ,जिससे कैश वैन में सर्दिग्ध वस्तु होने की प्रबल सम्भावना के कारण उक्त बख्तरबंद कैश वैन नम्बर RJ 21 GB 4565 का ताला खोलकर नियमानुसार तलाशी ली गई तो कैश वैन में प्लास्टिक के कुल 31 कट्टो में 5 क्विटंल 15 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा भरा हुआ मिला,जिसको नियमानुसार जप्त कर मादक पदार्थ तस्कर मुकेश पुत्र चोलाराम उम्र 21 साल निवासी खेडी सालवां कला थाना डांगियावास जिला जोधपुर को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। थाना मण्डाना पर प्रकरण दर्ज किया जाकर गिरफतारशुदा मुल्जिम से घटना में शामिल अन्य मुल्जिमों के सम्बन्ध में अनुसंधान किया जा रहा है।
तरिका वारदात चैकिंग के दौरान पुलिस से बचने के लिए मादक पदार्थ तस्करों द्वारा अवैध मादक पदार्थ के परिवहन के लिए बैकं से नगदी लाने व ले जाने वाली बख्तरबंद कैश वेन का उपयोग किया जाता है।

Leave a Reply