पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अराजकता अपहरण व फिरौती की मांग से परेशान हिंदुओं का प्रदर्शन जारी है। बुधवार को काशमोर में प्रदर्शन कर रहे हिंदुओं पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में कई लोगों के सिर से खून निकलकर गर्दन तक बहते देखा गया।पिछले पांच महीने में इस क्षेत्र में सौ से अधिक लोगों का अपहरण हो चुका है। इसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों हैं।

कांधकोट के काटचा क्षेत्र से करीब 25 दिन पहले अपहृत व्यापारी व उसके बेटे को छुड़ाने में विफल रही पुलिस के खिलाफ लोगों का गुस्सा प्रदर्शन के रूप में सामने आ रहा है। बुधवार को काशमोर में प्रदर्शन कर रहे हिंदुओं पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में कई लोगों के सिर से खून निकलकर गर्दन तक बहते देखा गया।

पांच माह में हुआ सौ से अधिक लोगों का अपहरण

स्थानीय प्रेस रिपोर्टर बलाच दशती ने बताया कि पिछले पांच महीने में इस क्षेत्र में सौ से अधिक लोगों का अपहरण हो चुका है। इसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों हैं। काशमोर जिले में बड़ी संख्या में हिंदू कारोबारी रहते हैं। ये डाकुओं के आसान लक्ष्य हैं।

Leave a Reply