सिरोही जिले में अदाणी फाउंडेशन एवं अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन लिमिटेड के माध्यम से रेवदर के गाँवों में ‘प्रकृति संरक्षण और समृद्धि मिशन’ का कुशलतापूर्वक संचालन किया गया। इस पहल के अंतर्गत बच्चों द्वारा 300 से अधिक पौधे रोप गए, जिसे लेकर उनके शिक्षकों और पंचायत के सदस्यों ने उन्हें बधाई दी।

इस पहल को राजस्थान सीएसआर हेड गोपाल सिंह देवड़ा के मार्गदर्शन स्वरूप चल रहे प्रोजेक्ट मेरी संगीनी, मेरी मार्गदर्शका के तहत गति दी गई। 24 जुन, 2023 से चल रहे “प्रकृति संरक्षण और समृद्धि मिशन” के अंतर्गत सोनानी, बाँट, सोरठा, सोनेला, मंगरीवाडा, जेतावाडा ग्राम पंचायत एवं गाँव के राजकीय प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में पर्यावरण सरंक्षण के संदेश के साथ 300 से अधिक पौधे रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में अदाणी फाउंडेशन के सीएसआर प्रोजेक्ट ऑफिसर चंचल चौधरी, गाँव की संगीनी, पंचायत के सदस्यों, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने साथ मिलकर पौधे रोपण किए। ग्राम पंचायत टीम एवं शिक्षकों ने बहुत सारी शुभकामनाओं के साथ अदाणी फाउंडेशन का धन्यवाद् किया। साथ ही विद्यालय के शिक्षकों ने सभी पौधों की देखभाल करने एवं बच्चों को प्रकृति के सरंक्षण के प्रति जागरूक करने का वादा किया ।

Leave a Reply