बारां । अदाणी फाउंडेशन द्वारा किसान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें कृषि विभाग से संयुक्त निदेशक श्री अतिश कुमार शर्मा, उद्यान विभाग से उपनिदेशक श्री नंद बिहारी मालव एवं पशुपालन विभाग से वरिष्ठ पशुपालन अधिकारी डॉक्टर भरत सिंह मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
अदाणी प्लांट हेड प्रमोद सक्सेना ने बताया कि वर्तमान समय में तकनीकी गतिविधि से कृषि कार्य कर किसान अधिक मुनाफा कमा सकता है, जिसमें खेती के साथ-साथ सब्जी एवं बागवानी एक अच्छा विकल्प है।
सीएसआर हेड गोपाल सिंह देवड़ा ने बताया कि अदाणी द्वारा सामाजिक सरोकार के अंतर्गत किसानों का समय समय पर प्रशिक्षण, शैक्षणिक भ्रमण एवं बागवानी विकास हेतु फलदार पौधे एवं सब्जी के बीजों का वितरण किया जाता है। परिणामस्वरूप, क्षेत्र में किसानों की आमदनी बढ़ रही है। पशु नस्ल सुधार कार्यक्रम से क्षेत्र में उन्नत एवं दुधारू नस्ल की मादा संतति पैदा हो रही है।
कृषि विभाग से संयुक्त निदेशक द्वारा किसानों को कृषि विभाग के अंतर्गत सरकार द्वारा संचालित तारबंदी योजना, फॉर्म पॉन्ड योजना आदि के बारे में प्रकाश डाला एवं ऑर्गेनिक खेती, मृदा जाँच कराने के लिए किसानों को प्रेरित किया। साथ ही फसल में आने वाले मुख्य रोग एवं उसके उपाय के बारे में किसानों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर उद्यान विभाग से उपनिदेशक द्वारा किसानों को उद्यान विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय बागवानी मिशन, ड्रिप एवं फवारा योजना के फॉर्म ऑनलाइन करने हेतु किसानों को जागरूक किया गया साथ ही बगीचों में आने वाले मुख्य रोग एवं उपचार के पर प्रकाश डाला। पशुपालन विभाग से डॉक्टर भरत सिंह मीणा ने पशुपालकों को पशु प्रबंधन, पशु नस्ल सुधार, पशुओं में होने वाले रोग एवं रोकथाम के उपाय पर प्रकाश डाला एवं पशुपालकों को उन्नत एवं दुधारू नस्ल के पशुपालन हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी रामचरण चौधरी ने किसानों को अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित पशुपालन एवं बागवानी विकास कार्यक्रम से जुड़कर आमदनी बढ़ाने पर चर्चा की गई। इस अवसर पर अदाणी फाउंडेशन से दीपक मालवीय, वसीम अकरम, हरिचरण, गणेश सुमन आदि उपस्थित रहे।