सवाई माधोपुर । जिले में एक बार फिर से कोरोना के मामले सामने आए है। सवाई माधोपुर में कोरोना के सामने आने के बाद प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट की चिंता बढ़ गई है। फिलहाल हेल्थ डिपार्टमेंट सभी कोरोना पॉजिटिव की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री खंगाल रहा है।
सवाई माधोपुर के CMHO डॉ. धर्मसिंह मीणा ने बताया कि सवाई माधोपुर में कोरोना के 6 मामले सामने आए है । जिनमें सवाई माधोपुर के सूरवाल में एक, गंगापुर सिटी के सलेमपुर में एक, चौथ का बरवाड़ा में एक, सवाई माधोपुर में खोली का एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसी के साथ एक कोराना पॉजिटिव जिले के बाहर से भी है। सवाई माधोपुर में एक टोंक की एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। वहीं सवाई माधोपुर के पूर्व CMHO डॉ. तेजराम मीणा भी कोरोना पॉजिटिव मिले है।
फिलहाल हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से सभी कोरोना पॉजिटिव कॉन्टैक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है। गौरतलब है कि सवाई माधोपुर जिले में लम्बे समय के बाद कोरोना के मामले सामने आए है। जिसके बाद अब प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट पूरी तरह से अलर्ट है। इससे पहले रणथम्भौर की एक पांच सितारा होटल में विदेशी नागरिक भी कोरोना पॉजिटिव आए थे। जिसके यह सभी नागरिक जयपुर चले गए थे। अब इसके बाद जिले में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव आए थे।