4 किलोमीटर क्षेत्र में श्रीजी करेंगे नगर भ्रमण

– रामपुरा से दशहरा मैदान तक 4 किलोमीटर पैदल चलकर जैन समाज झांकियों व नारे लिखी तख्तियों से देगा अहिंसा का संदेश

कोटा 28 मार्च । तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव पर सकल दिगम्बर जैन समाज समिति द्वारा रामपुरा से दशहरा मैदान तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
सकल दिगम्बर जैन समाज समिति के उपाध्यक्ष एवं शोभायात्रा के संयोजक रितेश जैन सेठी, सह संयोजक जिनेन्द्र पापड़ीवाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि महावीर जयंती महोत्सव को लेकर समाजबंधुओं में अपार उत्साह है। शोभायात्रा सुबह 7 बजे रामपुरा स्थित वसुंधरा भवन हिन्दू धर्मशाला से प्रारंभ होगी। जो आर्य समाज रोड़, रामपुरा लिंक रोड़, अग्रसेन बाजार, सब्जीमंडी, श्रीपुरा, कैथूनीपोल, टिपटा, गढ़ पैलेस होती हुई दशहरा मैदान पहुंचेगी। जहां पहुंचकर शोभायात्रा धर्मसभा में परिवर्तित हो जाएगी। शोभायात्रा में लगभग 5 हजार लोग शामिल होंगे। शोभायात्रा आर्यिका विज्ञाश्री माताजी ससंघ छह पिच्छियां, एलक जी महाराज, क्षीर सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में निकाली जाएगी।

पोस्टर का विमोचन
इस अवसर पर शोभायात्रा के पोस्टर का विमोचन सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष विमल जैन नान्ता, कार्याध्यक्ष जे के जैन, प्रकाश जैन बज, महामंत्री विनोद जैन टोरड़ी ने किया।
शोभायात्रा मार्ग पर 108 तोरण द्वार
शोभायात्रा के सह संयोजक अजय पापड़ीवाल ने बताया कि मार्ग में 108 जगहों पर तोरण द्वार व रंगोली सजाई जाएंगी। पूरे यात्रा मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। रात में समूचा मार्ग रंगबिरंगी लाईटों की रोशनी से सराबोर होगा। सहसंयोजक चेतन जैन रामगढ़ वाले, प्रदीप जैन, निर्मल पोरवाल ने बताया कि शोभायात्रा में भगवान का रथ, ध्वज के साथ 5 घोड़े, तीन उंटगाड़ी, आठ झांकियां, 24 बग्गियां, दो महिला बैंड जिनमें महिला बैंड रामपुरा व जैन महिला बैंड महावीर नगर द्वितीय, गुरू सेवा संघ कुन्हाड़ी रिद्धि-सिद्धि का बैंड, 4 बैंड 16 जनों के साथ, बग्गियों में इन्द्र-इन्द्राणी, नृत्य करते युवक-युवतियों की टोली, पाठशाला के बच्चे, चार डीजे मधुर भजनों की स्वर लहरियां बिखेरते चलेंगे। इसके साथ सबसे आगे समाजबंधु महिला-पुरूष धर्मध्वजा लेकर चलेंगे। इस दौरान समाजबंधु हाथों में अहिंसा पर नारे लिखित तख्तियां व अहिंसा परमो धर्म के नारे लगाते हुए चलेंगे। शोभायात्रा सुबह 9 बजे दशहरा मैदान पहुंचेगी। जहां भगवान महावीर के अभिषेक, संगीतमय आरती, प्रवचन आदि होंगे।
रथ में सवार होंगे इन्द्र-इन्द्राणी
शोभायात्रा के संयोजक रितेश जैन सेठी ने बताया कि जुलूस के दौरान श्रीजी के रथ में सौधर्म इन्द्र-इन्द्राणी के रूप में प्रकाश-विमल बाबरिया दादाबाड़ी, भगवान के सारथी कैलाश जैन पिड़ावा वाले, भगवान के माता-पिता चेतन प्रकाश जैन रामगढ़ वाले-श्रीमती शीला जैन, कुबेर इन्द्र पदम-मनोज जैन टोंग्या रथ पर सवार होंगे।
परंपरागत वेशभूषा में रहेंगे महिला-पुरूष
सहसंयोजक राजकुमार शास्त्री ने बताया कि शोभायात्रा में महिला-पुरूष परंपरागत वेशभूषा में रहेंगे। जिसमें महिलाएं पीली साड़ी व पुरूष सफेद कुर्ता-पजामे अथवा सफेद कपड़ों में शामिल होंगे।
स्वागत में खाने-पीने पर पाबंदी, स्वच्छता व अहिंसा का संदेश
सकल दिगम्बर जैन समाज के उपाध्यक्ष व शोभायात्रा के संयोजक रितेश जैन सेठी ने बताया कि इस बार सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा शोभायात्रा मार्ग में खानपान पर रोक लगाई है। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा के मार्ग में जगह-जगह पर स्वागत के लिए खाने-पीने की चीजें मीठे रेपर, शेक, शरबत, आईसक्रीम, मिठाई आदि वितरित करने से गंदगी के साथ उनमें सूक्ष्म जीव चीटियां, मक्खियां आदि चिपक जाते हैं, उनके उपर से लोग गुजरते हैं और दूसरे दिन प्रातःकाल में उसे कचरे के ढेर में जला दिया जाता है, जिससे जीवहिंसा का घोर दोष लगता है। शोभायात्रा में केवल शीतल जल का ही उपयोग किया जाएगा। साथ ही प्लास्टिक डिस्पोजल पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। उन्होंने बताया कि मार्ग में जगह-जगह पर होने वाले स्वागत सत्कार में किसी भी प्रकार का प्लास्टिक डिस्पोजल का उपयोग नहीं किया जाएगा। साथ ही कागज के गिलास और कप आदि उपयोग के बाद पीछे से सफाई के लिए एक टीपर लगाया जाएगा। जो हाथोंहाथ कचरा उठाते हुए साथ चलेगी। इसके साथ ही पीने के पानी के लिए पांच पानी की गाडि़यां व एक मिनी बस भी साथ चलेगी।

दस हजार लड्डू वितरित करेगें
कार्याध्यक्ष जेके जैन ने बताया कि इस दौरान जैन समाज की ओर से बस्तियों में जाकर रास्ते में अन्य समाज के लोगों को दस हजार लड्डू वितरित किये जाएंगे। इसके साथ ही कोटा शहर के विभिन्न इलाकों में चल रही इंदिरा रसोई में 3 अप्रेल को महावीर जयंती के उपलक्ष में दस हजार लोगों को निशुल्क भोजन भी कराया जाएगा। साथ ही एमबीएस अस्पताल में मरीजों व तीमारदारों को फल वितरित किये जाएंगे। अहिंसा यात्रा में पुरूष सफेद वस्त्रों व महिलाएं केसरिया साड़ी में शामिल होंगी ।
संपूर्ण जैन समाज अहिंसा पदयात्रा निकालकर देंगे एकजुटता का संदेश
इस अवसर पर सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष विमलचंद जैन नान्ता, कार्याध्यक्ष जेके जैन, कार्याध्यक्ष प्रकाश बज, महामंत्री विनोद जैन टोरड़ी ने बताया कि इस वर्ष भी जैन समाज के सभी संगठन एकजुटता का संदेश देंगे। उन्होंने बताया कि महावीर जयंती पर दो दिवसीय आयोजन के तहत पूर्व संध्या पर 2 अप्रैल को प्रातः 7.30 बजे जैन समाज कोटा के तत्वाधान में विशाल अहिंसा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें दिगम्बर व श्वेताम्बर, स्थानक, तेरापंथी, पोरवाल एवं दिगम्बर, तपागच्छ जैन समाज शामिल होगा। सकल दिगम्बर जैन समाज के इस दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत 2 अप्रैल को अहिंसा रैली घटोत्कच सर्किल से प्रारंभ होकर महावीर नगर तृतीय चौराहा होते हुए महावीर नगर द्वितीय स्थित खण्डेलवाल नर्सिंग होम, ओपेरा रोड़, तलवंडी स्थित भगवान परशुराम सर्किल से जवाहर नगर होते हुए मोदी कॉलेज पर अहिंसा यात्रा का समापन होगा। उन्होंने बताया कि 2 व 3 अप्रेल की अहिंसा यात्रा व शोभायात्रा का शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, सभी विधायक, कोटा उत्तर व दक्षिण के महापौर व अन्य श्रेष्ठीजन केसरिया झंडी लहराकर रवाना करेंगे।

Leave a Reply