कोटा 27 मार्च । एसआईटी को हटाने बजाज रेजिडेंसी से संबंधित धोखाधड़ी के प्रकरण में वांछित आरोपी सुरेंद्र पाल सिंह साहनी 64 पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र सिंह साहनी निवासी राजेंद्र विला रबड़ फैक्ट्री रोड कोटा जंक्शन को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस उपाधीक्षक अमर सिंह राठौड़ आरपीएस के नेतृत्व में एसआईटी टीम द्वारा की गई।
शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि 1 अगस्त 22 को फरियादी ओम प्रकाश खत्री पुत्र देवीदास खत्री निवासी मकान नंबर 9/106 कैथूनीपोल थाना कैथूनीपोल जिला कोटा शहर द्वारा कैथूनीपोल थाने में धारा 420,406,467,468,471, 120 बी आईपीसी में दर्ज इस आशय का करवाया था कि बजाज रेजीडेंसी के संचालक तेजेंद्र पाल सिंह उर्फ रिंपी, राजेंद्र गुप्ता व रविंद्र सिंह उर्फ बॉक्सर द्वारा बजाज रेजीडेंसी में प्लॉटों की प्लानिंग काटकर फरियादी से प्लॉट की एवज में क्रम से 8 लाख 60 हजार रुपए निवेश करवाए गए। इसके बाद आरोपी सुरेंद्र पाल सिंह साहनी द्वारा बजाज रेजीडेंसी प्लानिंग की साढ़े 11 बीघा भूमि को आयकर विभाग में अटैच करवा दी तथा शेष साढ़े 10 बीघा भूमि को आरोपी गणों द्वारा अपेक्षा ग्रुप के डायरेक्टर मुरली मनोहर नामदेव को बेचान कर दी। प्रकार फरियादी ओम प्रकाश खत्री को भूखंड का कब्जा भी नहीं दिया गया और धोखाधड़ी कर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर राशि हड़प कर गए।
उन्होंने बताया कि बजाज रेजीडेंसी कि कॉलोनाइजर के विरुद्ध कोटा शहर के विभिन्न थानों में कुल 22 प्रकरण पंजीबद्ध होने से एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी प्रभारी पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह राठौड़ द्वारा उक्त प्रकरण में अनुसंधान के पश्चात तीन आरोपी तेजेंद्र पाल सिंह उर्फ रिंपी, राजेंद्र गुप्ता व रविंद्र सिंह और बॉक्सर को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकरण में वांछित आरोपी सुरेंद्र पाल सिंह साहनी को आज सोमवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी गणों द्वारा बजाज रेजिडेंसी के नाम से खसरा नंबर 608/151, 609/173, 610/160, 151, 173, 541/160 की कृषि भूमि 22 बीघा 18 बिस्वा अग्रवाल रिसोर्ट के पास बूंदी रोड कोटा पर प्लानिंग काटकर फरियादी व अन्य लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। आरोपी से अनुसंधान जारी है । आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा ।

Leave a Reply