बूंदी शहर में रविवार रात को दो अलग-अलग जगह चाकूबाजी की वारदातें हुई। इससे शहर में दहशत का माहौल है। पहली घटना में एक दुकानदार ने ग्राहक को पैसे के विवाद को लेकर चाकू मार दिया। वहीं, दूसरी घटना में एक युवक पर अज्ञात लोगों ने चाकुओं से हमला कर दिया। एक गंभीर घायल को कोटा रेफर किया है, जबकि दूसरे घायल का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। घटना के बाद आरोपी फरार हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीबनवा रोड पर बाबूलाल बाइक सर्विस करने की दुकान चलाता है। रविवार को ग्राहक बंटी चौधरी अपनी बाइक को ठीक करवाने के लिए इस दुकान पर आया। जब बाइक ले जाने लगा तो दुकानदार और ग्राहक के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदार ने चाकू से बंटी पर हमला कर दिया। इसमें वह घायल हो गया। लोगों ने उसको अस्पताल पहुंचाया। बंटी के कमर में गंभीर घाव है। झगड़े में बाबूलाल भी जख्मी हुआ है।
घर जा रहे हम्माल पर हमला
दूसरी घटना शहर के दरेशाह बाबा चौक पर हुई। बड़ा रामद्वारा निवासी धानमंडी का हम्माल (कुली) दीपक यहां से गुजरते हुए घर जा रहा था। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। दीपक के जांघ में 2 और कमर में चाकू का गंभीर घाव है। राहगीरों ने उसको जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। कोतवाली थाने के एएसआई रमेशचंद ने बताया कि चाकूबाजी की घटना अज्ञात लोगों ने की है। पुलिस घायल का बयान ले रही है। केस दर्ज कर कार्रवाई करेंगे। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।