
अंशु सैनी के साथ परिवारजन एवं कोटा के अन्य धावक
मंगलम ग्रुप के निदेशक ईश्वरलाल सैनी की पुत्र वधु एवं धावक नितिन सैनी की जीवन साथी अंशु सैनी का लंबी दौड़ में सफर कुछ वर्ष पूर्व शुरु हुआ और उन्होंने बहुत से आयाम स्थापित किए और अल्ट्रा रनर बनी, सबसे पहले वर्ष 2018 में चंबल रन में 33 किमी दौड़ी और 2018 में ही गोवा मैराथन व पोडियम फिनिश किया, वर्ष 2019 में दुनिया की सबसे मुश्किल अल्ट्रा रन कॉमरेड जो की 90 किमी की रन होती है उसमें प्रतिभागी बनी और 2020 में टफमैन नामक अल्ट्रा रन करी जिसमें उन्होंने 12 घंटे में 100 किमी दौड़ी ।
2021 में 8 घंटे 54 मिनट में अफ्रीका में आयोजित कॉमरेड अल्ट्रा रन में दूसरी सबसे तेज भारतीय महिला रहीं। देश विदेश में बहुत सी मेराथनो में यह पोडियम फिनिशर रहीं। दिसंबर 2022 में इन्होंने राजस्थान राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप में 800 मीटर, 1500 मीटर और 5000 मीटर में स्वर्ण जीता । अंशु सैनी का अगला लक्ष्य 100 किमी अल्ट्रा रन और दौड़ एशियन और वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रतिभागी बन गोल्ड जितने का है ।