-
आम पृष्ठभूमि से जुड़े युवाओं को राजनीति में लाना ही राहुल गांधी का मकसद- यशवीर सूरा
कोटा 9 फरवरी। राजस्थान में यूथ कांग्रेस के चुनाव को लेकर प्रदेश के युवाओं में भारी उत्साह का माहौल है, पहली बार लाखों की संख्या में युवा अपने युवा नेता को चुनने के लिए ऑनलाईन मोड पर वोटिंग कर रहा हैै। कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी की यह नीति है कि गरीब और आम पृष्ठभूमि के युवा को भी राजनीति में आने का मौका मिले, और अधिक से अधिक युवा राजनीति से जुड़कर समाज व देश की सेवा कर सकें, अपने और अपने युवा साथियों के भविष्य को संवार सकें ।
यह विचार यहां कोटा में आयोजित पत्रकार वार्ता में यूथ कांग्रेस के चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष पद के प्रत्याशी यशवीर सुरा ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं भी एक आम परिवार का बेटा हूं, कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की विचारधारा ने मुझे पार्टी से जोड़ा और कई वर्षों से मैं पार्टी और संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य कर रहा हूं, पिछले चुनाव में भी यूथ कांग्रेस का चुनाव लड़कर प्रदेश उपाध्यक्ष बना और इस बार फिर से प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव लड़ रहा हूं। उन्होंने वादा किया कि चुनाव जीतने के बाद युवाओं और कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए अपने प्रयास करूंगा।
कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है और राहुल गांधी के बनाए सिस्टम के अन्तर्गत ही यूथ कांग्रेस के चुनाव होने जा रहे हैं। राहुल गांधी चाहते हैं कि संगठन के पदों पर युवाओं में लोकप्रिय व्यक्ति को ही कमान सौंपी जानी चाहिए, ताकि पार्टी और संगठन दोनों को ही मजबूती मिले।
विकास पुरूष हैं धारीवाल
यूथ कांग्रेस चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी यशवीर सूरा ने स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के विजन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि कोटा के विकास के चर्चे सुने हैं और आज जब कोटा आया हूं तो कोटा का जिस खूबसूरती से विकास किया है वो वाकई तारीफ के काबिल हैं। उन्होंने अपने विजन से कोटा को शिक्षानगरी के साथ पर्यटन नगरी भी बना दिया है, जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा और आर्थिक विकास के द्वार भी खुलेंगे।
कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर समर्थन मांगा
इस दौरान यशवीर सूरा ने कोटा पहुंचकर कांग्रेस नेताओं में राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, प्रदेश सचिव राखी गौतम, अमित धारीवाल, पूर्व प्रदेश कांग्रेस सचिव शिवकांत नन्दवाना, लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू, अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष आबिद कागजी, कांग्रेस नेता कुंदन यादव, क्रांति तिवारी, भानुप्रताप सिंह, पूर्व विधायक पूनम गोयल के घर जाकर मुलाकात की और चुनाव में मदद के लिए समर्थन मांगा।