कोटा 22 अगस्त । गांधी सागर व राणा प्रताप सागर डेम से वृहत मात्रा में पानी छोड़े जाने के फलस्वरूप शहरी जल योजना कोटा के मुख्य जल उत्पादन अकेलगढ़ पर पानी में टर्बिडीटी (गन्दलापान) आ गया है, जिसके कारण अकेलगढ़ जल शोधन केन्द्र की शुद्ध पेयजल उत्पादन क्षमता 50 प्रतिशत तक कम हो गयी है तथा बैराज से छोड़ जाने वाले वृहद जल मात्रा के कारण पानी के अत्यधिक फ्लो से वी. टी. पम्प सेटो की सुरक्षा के मध्यनजर 130 जल शोधन प्लान्ट के समस्त पम्प सेटो को सकतपुरा इन्टेक वैल से बाहर निकाला गया है । इस कारण दिनांक 23.08.2022 से कोटा शहर के विभिन्न हिस्सों में पेयजल आपूर्ति निम्नानुसार होगी ।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खण्ड प्रथम के अधिशाषी अभियंता भारत भूषण मिगलानी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खण्ड द्वितीय के अधिशाषी अभियंता श्याम माहेश्वरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि..
1. अकेलगढ़ फिल्टर प्लान्ट से जुड़ा क्षेत्र जहाँ पेयजल आपूर्ति एक पारी में होगी । वितरण उपखण्ड प्रथम के अन्तर्गत आने वाला सम्पूर्ण क्षेत्र नया कोटा शहर दादाबाडी, बसन्तविहार, महावीर नगर एवं महावीर नगर विस्तार योजना, गणेश तालाब शिवपुरा, किशोरपुरा, दशहरा मैदान, केशवपुरा, जवाहर नगर, शक्तिनगर, प्रतापनगर शास्त्रीनगर, सीएडी कॉलोनी एवं आसपास का क्षेत्र घोड़ा बस्ती एवं राजेन्द्र विहार, स्वामी विवेकानंद नगर आवासन बोर्ड, विवेकानंद नगर, श्रीनाथपुरम, यू.आई.टी. कॉलोनी गणेश नगर, टैगोर नगर, आर.के.पुरम, बोम्बे योजना, आर.के. पुरम ए.बी.सी. मेडिकल कॉलेज, इन्जिनियरिंग कॉलेज, जी.ए.डी. कॉलोनी, दुर्गा बस्ती, साजीदेहड़ा, वक्फ नगर, सी.ए.डी. कॉलोनी, जवाहर नगर डिस्ट्रीक्ट सेन्टर ।


वितरण उपखण्ड द्वितीय का सम्पूर्ण विज्ञान नगर सेक्टर 1 से 7 सम्पूर्ण संजय नगर उड़िया बस्ती, गणेश बस्ती, छावनी, रामचन्द्रपुरा, तलवण्डी, ए.बी.सी. सेक्टर व हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी, इन्द्राविहार

वितरण उपखण्ड तृतीय का कंसुआ श्रीरामनगर, डीसीएम क्षेत्र, पावर हाउस कॉलोनी, इन्द्रागांधी नगर, प्रेमनगर प्रथम/द्वितीय/तृतीय, गोविन्दनगर, सूर्यनगर, प्रेमनगर अफोर्डेबल कंसुआ अफोर्डेबल हाऊसिंग योजना, चन्द्रशेखर आजाद अफोर्डेबल चम्बल इण्ड्रीस्ट्रीज एरिया में पूर्वानुसार कम दबाव से पेयजल आपूर्ति होगी एवं महावीर नगर प्रथम व तृतीय, अनन्तपुरा, कोली पाड़ा. गोबरिया बावड़ी, आई.पी.आई.ए.. इन्द्रा गांधी कॉलोनी विज्ञान नगर, रंगबाड़ी योजना, वीरसावरकर नगर, हरिओम नगर, यू.आई.टी. कॉलोनी- बालाजी नगर, सुभाष नगर, विनोबा भावे नगर, अजय आहुजा नगर, आरोग्य नगर, राजीव गांधी नगर, पण्डित दीनदयाल नगर ट्रान्सपोर्ट नगर, विश्वकर्मा नगर रंगबाड़ी गांव ।

वितरण उपखण्ड चतुर्थ के चारदीवारी क्षेत्र कैथूनीपोल, पाटनपोल, मोखापाड़ा, श्रीपुरा, घंटाघर, चन्द्रघटा, रामपुरा में कम दबाव से पेयजल आपूर्ति होगीं ।

वितरण उपखण्ड पंचम के शोपिंगसेन्टर, छावनी- रामचन्द्रपुरा, कोटड़ी-गोवर्धनपुरा, बल्लभबाडी, बल्लभ नगर, गुमानपुरा, गायत्रीविहार, बजरंग नगर, साजीदेहड़ा, आपीएस कॉलोनी, बंजारा कॉलोनी आदि क्षेत्र में कम दबाव से 130 एम.एल.डी. प्लान्ट सकतपुरा से जुड़े निम्न क्षेत्रो मे पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी :

सम्पूर्ण नदी पार क्षेत्र सकतपुरा, लक्ष्मण विहार, अम्बेडकर कॉलोनी, सम्पूर्ण कुन्हाडी, बालिता, नान्ता, बड़गांव एवं सम्पूर्ण नदी पार क्षेत्र एवं सम्पूर्ण लाडपुरा, नयापुरा, आकाशवाणी, खेडली फाटक, सम्पूर्ण स्टेशन क्षेत्र, भदाना, कैलासपुरी, सोगरिया, रोटेदा, चन्द्रेसल, कालातालाब, सम्पूर्ण बोरखेड़ा क्षेत्र, रायपुरा में दिनांक 23.08.22 से पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। चम्बल नदी में जल बहाव कम होने के उपरान्त सकतपुरा इनटेक वेल पर तत्काल पम्पों को पुनः स्थापित कर उक्त क्षेत्रों में एक समय जल वितरण किया जाना प्रस्तावित है।

अतः उक्त क्षेत्र के पेयजल उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि मंगलवार 23 अगस्त से ही आवश्यक मात्रा में संग्रहित पेयजल का मितव्ययता से उपयोग करें।

Leave a Reply