शादी के 25 साल और 40 की उम्र में एक ज्वेलरी कारोबारी की पत्नी किसी दूसरे को दिल बैठी। प्रेमी के पीछे इतना पागल हो गई कि तीन बार पति को जान से मारने की कोशिश की।

दो बार फेल होने के बाद तीसरी बार रिवॉल्वर व दूसरे हथियारों से हमला करने का प्लान बनाया, लेकिन इससे पहले ही पुलिस को हत्थे चढ़ गए। आरोपी महिला और बदमाशों ने जो खुलासा किया उससे पुलिस भी हैरान है।

दरअसल मंगलवार को अलवर की एनईबी थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया था। उनसे जब पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। गिरफ्त में आए दिनेश और सचिन ने बताया कि वे एक ज्वेलरी बिजनेसमैन रमजान का मर्डर करने वाले थे।

पहले भी हमला करवा चुकी है

पुलिस ने बताया कि सबरजान अपने प्रेमी दिनेश से पति रमजान पर पहले भी हमला करवा चुकी है। इस पर भी बात नहीं बनी तो उसने पति के दिए जेवरों को बेचकर ही इस बार सुपारी दी थी।

इधर, पति को जब इस बात का पता चला तो विश्वास नहीं हुआ। वह अब तक यही सोच रहा था कि बिजनेस में बढ़ रहे कॉम्पिटिशन की वजह से किसी ने हमला करवाया होगा। रमजान ने बताया कि वह कोलकाता के रहने वाले हैं। शादी को 25 साल हो गए हैं और 20 साल से अलवर के मालाखेड़ा बाजार में रहते हैं।

दिनेश का घर आना-जाना था

उन्होंने बताया कि आरोपी दिनेश घर पर आता रहता था। रमजान ने बताया कि एक साल पहले जून महीने में वह छत पर सो रहा था। तब दो लोगों ने उसे मारने की कोशिश की थी. लेकिन वह बच गया।

Leave a Reply